तेलांगाना विधानसभा से दो कांग्रेस विधायकों को निष्कासित कर दिया गया है और 11 विधायकों को इस सत्र के लिये निलंबित कर दिया गया है। इन पर बजट सत्र से दौरान राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन के अभिभाषण के दौरान सदन में विरोध प्रदर्शन करने का आरोप है।
विधानसभा अध्यक्ष मधुसूदन चारी ने कांग्रेस विधायकों कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और एस.ए.संपत कुमार को अयोग्य घोषित कर दिया।
जब सदन की बैठक शुरू हुई तो विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को हुई हिंसा को लेकर नाराज़गी जाहिर की। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में शोर-शराबा किया और हेडफोन फेंका। जिससे विदान परिषद के चेयरमैन के स्वामी गौड़ की आंख में चोट आई।
गौड़ ने कहा था कि अभिभाषण के बाद राष्ट्र गान गाए जाने के समय पोडियम की तरफ फेंकी गई कोई वस्तु उनको आकर लगी थी। कांग्रेस के सदस्य टीआरएस सरकार को किसान विरोधी करार दे रहे थे।
संसदीय मंत्री टी हरीश ने राव इन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये सदन में प्रस्ताव लेकर आए।
जिन विधायकों को निलंबित किया गया है उनमें विपक्ष के नेता के जाना रेड्डी भी शामिल हैं।
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों का हमला, CRPF के 9 जवान शहीद
Source : News Nation Bureau