ऑटोरिक्शा में मुंबई से यूपी के जौनपुर जा रहे एक परिवार के दो लोगों की सड़क हादसे में जान चली गई. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार पेशे से ऑटो रिक्शा चालक रंजन यादव (35) अपनी पत्नी संजू (33), बेटी नंदिनी (6), बेटे निखिल (9) और भतीजे आकाश (16) के साथ ऑटोरिक्शा चलाकर लॉकडाउन के बीच मुंबई से जौनपुर के लिए निकले थे.
उनके दो रिश्तेदार मोटरसाइकिल से उनके ऑटोरिक्शा के पीछे चल रहे थे. मंगलवार की सुबह सात बजे एक ट्रक ने राजन के ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. जिसमें रंजन की पत्नी और बेटी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार को बताए कोरोना को हराने के मंत्र, पढ़ें पूरी खबर
रंजन और उनके बेटे और भतीजे को हल्की चोटें आई हैं. घटना फतेहपुर जिले के खागा पुलिस थाने की है. जानकारी के मुताबिक रंजन अपने परिवार के सात लगभर 1,500 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके थे. वह अपने गांव पहुंचने से सिर्फ 200 किलोमीटर ही बचे ते. तभी यह हादसा हुआ.
इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह का कहना है कि जब ट्रक ने टक्कर मारी तब महिला और उनकी बेटी ऑटोरिक्शा से गिर गईं और ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं.
Source : News Nation Bureau