Advertisment

दिनाकरन ने HC से नई पार्टी बनाने की मांगी अनुमति, सीएम की गुजारिश- खारिज हो याचिका

एआईएडीएमके के चुनाव चिह्न को लेकर तकरार बढ़ती नज़र आ रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानिसामी ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि टीटीवी दिनाकरन और शशिकला की याचिका को खारिज कर दिया जाए।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
दिनाकरन ने HC से नई पार्टी बनाने की मांगी अनुमति, सीएम की गुजारिश- खारिज हो याचिका
Advertisment

एआईएडीएमके के चुनाव चिह्न को लेकर तकरार बढ़ती नज़र आ रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानिसामी ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि टीटीवी दिनाकरन और शशिकला की याचिका को खारिज कर दिया जाए।

इससे पहले दिनाकरन और शशिकला पक्ष ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि बिना नाम और चुनाव चिह्न के जनसभाएं करने में परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें उसकी इजाज़त नहीं मिल रही है।

दिनाकरन ने दिल्ली हाई कोर्ट से इजाज़त मांगी है कि उन्हें नई पार्टी एआईएडीएमके (अम्मा) गठित करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने प्रेशर कुकर चुनाव चिह्न दिये जाने की मांग भी की है। जो चिह्न उन्हें आरके नगर उप चुनाव में दिया गया था। इसमें दिनाकरन की जीत हुई थी।

दिनाकरन इस समय पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं और अपनी नई पार्टी के लिये प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में नई पार्टी के लिये तीन और नाम सुझाए हैं।

जे जयललिता की मौत के बाद से ही एआईएडीएमके में कलह चल रही है उसको लेकर पन्नीरसेल्वम और शसिकला गुट में खींचतान चल रही है।

और पढ़ें: पीएनबी फर्जीवाड़ा केस में दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा- रविशंकर प्रसाद

Source : News Nation Bureau

Delhi High Court AIADMK sasikala Dhinakaran Panneerselvam
Advertisment
Advertisment