असम के नौगांव जिले में उग्र भीड़ ने रविवार को गाय चुराने के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। असम में गोरक्षा के नाम पर हत्या का यह पहला मामला है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उग्र भीड़ ने दोनों लोगों की जमकर पिटाई की जिसके बाद इनकी मौत हो गई। दोनों की आयु करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। भीड़ ने आरोप लगाया कि ये दोनों लोग गाय की चोरी में शामिल थे।
नौगांव के पुलिस अधीक्षक देवराज ने बताया, 'पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि नौगांव थाने के कासामारी चारागाह क्षेत्र के पास ग्रामीण दो लोगों की पिटाई कर रही थी।' उन्होंने बताया, 'पुलिस दोनों को तुरंत अस्पताल ले गई, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।'
पुलिस ने बताया कि उग्र भीड़ ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक दोनों का पीछा किया और पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है। उनके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करावाई है।
इसे भी पढ़ेंः भैंस ले जा रहे लोगों को पीटने वाले आरोपियों ने मेनका गांधी के संस्थान में ली ट्रेनिंग- पीएफए अध्यक्ष
पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़ेंः गायों को मिलेगा आधार कार्ड, मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट
HIGHLIGHTS
- असम में गाय चोरी के आरोप में दो लोगों की हत्या
- अभी तक नहीं हो पाई है आरोपियों की गिरफ्तारी
Source : News Nation Bureau