J&K के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोपियां के चित्रगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गोपनीय सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Encounter

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोपियां के चित्रगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गोपनीय सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. उन्होंने कहा कि जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया.

यह भी पढ़ें- J&K से बुलाई जाएंगी अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी की पहचान और संगठन का पता अभी नहीं चल पाया है और अभियान जारी है. इस बीच उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई. जिसमें दो आतंकी ढेर कर दिए गए. अधिकारी ने कहा, “हंदवाड़ा के गानीपोरा क्रालगुंड क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई.”इस मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर नसीर उद्दीन लोन ढेर कर दिया गया.

वापस बुलाए जाएंगे 10 हजार जवान

सरकार ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों के लगभग 10 हजार तत्काल वापस बुलाने का निर्णय लिया है. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- बृहस्पतिवार को भारत, चीन के बीच अगले दौर की राजनयिक वार्ता करने की उम्मीद

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल 100 सीएपीएफ कंपन्यों को 'तत्काल' वापस बुलाने और देश में उन्हें दूसरे स्थानों पर वापस भेजने का आदेश दिया गया है, जहां से उन्हें पिछले साल अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के समय पोस्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें- विश्व फोटोग्राफी दिवस:‘हेरिटेज फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट’ की शुरूआत हुई

निर्देशों के मुताबिक इस सप्ताह तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कुल 40 कंपनियां और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल की 20 कंपनियां जम्मू-कश्मीर से वापस बुलाई जाएंगी.

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Jammu kashmir Encounter Handwara Encounter
Advertisment
Advertisment
Advertisment