कालुचक कैंप के पास दिखे 2 संदिग्ध ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद हुए गायब

जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक करने के अगले ही दिन मिलिट्री स्टेशन के पास भी दो ड्रोन देखे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर तड़के तीन बजे ये ड्रोन देखे गए. इन पर सेना ने फायरिंग की.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
army camp

कालुचक कैंप के पास दिखे 2 संदिग्ध ड्रोन, सेना ने की फायरिंग ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आतंकी अब हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के अगले ही दिन आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन पर भी हमला करने की कोशिश की. जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर तड़के 3 बजे दो ड्रोन देखे गए. एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले के बाद से ही अलर्ट सेना ने ड्रोन को देखते ही उस पर  20 से 25 राउंड की फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद ड्रोन गायब हो गए. फिलहाल सेना सर्च ऑपरेशन चलाकर ड्रोन की तलाश कर रही है. 

एयरफोर्स स्टेशन पर हुए थे दो धमाके
इससे पहले रविवार रात जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर दो धमाके हुए थे. इस धमाकों को करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. इन धमाकों से छत को नुकसान पहंचा था. जानकारी के मुताबिक पहला धमाका रात 1:37 बजे हुआ और दूसरा ठीक 5 मिनट बाद 1:42 बजे हुआ था. धमाके में दो जवानों को भी मामूली चोटें आई थीं. ये पहली बार था जब आतंकियों ने ड्रोन के जरिए हमला किया था. अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. 

ड्रोन देखे जाने के बाद सेना की ओर से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना के जवान कैंप के भीतर और आसपास के इलाकों में उस जगह को तलाश रहे हैं, जहां ड्रोन के गिरने की संभावना है. क्‍योंकि माना जा रहा है कि अगर ड्रोन को गोली लगी होगी तो वो नीचे गिरा होगा. ऐसे में उसकी तलाश जारी है. 

यह भी पढ़ेंः निजी स्कूल छात्रों से Corona में भी वार्षिक और विकास शुल्क वसूल सकेंगे

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह ड्रोन किधर से आया और जांच में जुटे अधिकारी दोनों ड्रोन के हवाई मार्ग का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने हवाई अड्डे की चारदीवारी पर लगे कैमरों सहित सीसीटीवी फुटेज खंगाली ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन कहां से आए थे.

ड्रोन अटैक में रिस्क कम
ड्रोन के जरिये हमले की ट्रेनिंग पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता. जमीनी हमलों के मुकाबले ड्रोन हमले को अंजाम देने में रिस्क भी कम है. ड्रोन बेहद कम ऊंचाई पर उड़ सकते हैं और कम ऊंचाई पर उड़ने की वजह से रडार की पकड़ में आने के चांस भी कम रहते हैं. ऐसे में इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि आगे भी आतंकी संगठन इनका इस्तेमाल करेंगे. इसलिए भारत को अब अपने सैन्य ठिकानों की सुरक्षा व्यवस्था को ड्रोन अटैक से नाकाम करने के लिए और ज्यादा अडवांस करना होगा.

HIGHLIGHTS

  • तड़के 3 बजे दिखाई दिए दो ड्रोन 
  • आर्मी इंटेलीजेंस कर रही जांच
  • फिलहाल ड्रोन की तलाश जारी 

Source : Shahnwaz Khan

jammu drone jammu drone attack jammu airbase attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment