दिल्ली पुलिस ने मयूर विहार इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दो आतंकियों में से एक प्रतिबंधित संगठन कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) मेइतेइ ग्रुप का कमांडर है। केसीपी का आतंकी मणिपुर में हुए हमले में वांटेड है।
सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से इन आतंकियों की तलाश थी। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, 'केसीपी पोइरेई मेइतेइ कैडर के कमांडर-इन-चीफ खोईरोम रंजीत को दिल्ली के मयूर विहार इलाके से एक महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है।'
पिछले साल मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए हमले में 20 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला पिछले एक दशक के दौरान देश में भारतीय सेना पर हुए हमलों में सबसे भीषण हमला माना गया। सेना का काफिला जब पारालांग और चारोंग गांव के बीच एक स्थान पर पहुंचा था, तभी विद्रोहियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था।