Advertisment

दिल्ली के मयूर विहार से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, एक मणिपुर हमले में रहा है शामिल

दिल्ली पुलिस ने मयूर विहार इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दिल्ली के मयूर विहार से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, एक मणिपुर हमले में रहा है शामिल

फाइल फोटो (Image Source: Gettyimages)

दिल्ली पुलिस ने मयूर विहार इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दो आतंकियों में से एक प्रतिबंधित संगठन कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) मेइतेइ ग्रुप का कमांडर है। केसीपी का आतंकी मणिपुर में हुए हमले में वांटेड है।

Advertisment

सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से इन आतंकियों की तलाश थी। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, 'केसीपी पोइरेई मेइतेइ कैडर के कमांडर-इन-चीफ खोईरोम रंजीत को दिल्ली के मयूर विहार इलाके से एक महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है।'

Advertisment

पिछले साल मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए हमले में 20 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला पिछले एक दशक के दौरान देश में भारतीय सेना पर हुए हमलों में सबसे भीषण हमला माना गया। सेना का काफिला जब पारालांग और चारोंग गांव के बीच एक स्थान पर पहुंचा था, तभी विद्रोहियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था।

Terrorists Arrested Mayur Vihar Manipur Attack KCP P Meitei
Advertisment
Advertisment