Advertisment

सरकार ने बताया, प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों में 20 फीसदी निष्क्रिय

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कुल 31 करोड़ जन धन खातों में से करीब 20 फीसदी निष्क्रिय हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सरकार ने बताया, प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों में 20 फीसदी निष्क्रिय
Advertisment

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कुल 31 करोड़ जन धन खातों में से करीब 20 फीसदी निष्क्रिय हैं।

वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि फरवरी तक खोले गए करीब 31.20 करोड़ जनधन खातों में कुल जमा राशि 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, जिसमें से 25.18 करोड़ खातों (81 फीसदी) में लेन-देन किया जा रहा था।

इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए 6 करोड़ से ज्यादा खाते (19.29 फीसदी) निष्क्रिय हैं।

मंत्री ने यह भी कहा कि इस योजना की शुरुआत के बाद से फरवरी तक करीब 59 लाख (1.9 फीसदी) जन धन खाते बंद कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, 'खाताधारक के अनुरोध पर जन धन खातों को बंद किया गया है। कुछ जन धन खातों को खाता धारक के आग्रह पर सामान्य बचत खाते में परिवर्तन की वजह से बंद किया गया।'

और पढ़ें: कांग्रेस UPA-3 के प्रयोग में नहीं हो पाएगी सफल: सीपीएम

Source : IANS

PMJDY Jan Dhan Accounts
Advertisment
Advertisment
Advertisment