Advertisment

भगवामय काशी में पीएम मोदी पर बरसाए गए 20 क्विंटल गुलाब के फूल

एयरपोर्ट से बाबा विश्वनाथ मंदिर की लगभग सात किमी लंबी दूरी तय करने के दौरान पीएम (PM Narendra Modi) मोदी पर फूलों की बारिश करने के लिए 20 क्विंटल गुलाब के फूल खासतौर पर मंगाए गए थे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
भगवामय काशी में पीएम मोदी पर बरसाए गए 20 क्विंटल गुलाब के फूल

वाराणसी में बतौर कार्यवाहक पीएम पहुंचे नरेंद्र मोदी का स्वागत करते लोग

Advertisment

17वीं लोकसभा के लिए प्रचंड बहुमत (Thumping Majority) हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार जताने और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने सोमवार सुबह वाराणसी पहुंचे. उनके स्वागत में एक तो पूरा का पूरा शहर लगभग भगवा रंग में रंगा नजर आया, दूसरे पीएम मोदी के स्वागत के लिए नुक्कड़-नुक्कड़ लोगों का हुजूम जमा था. यही नहीं, लोगों ने गुलाब के फूल बरसाकर अपने प्रिय नेता का स्वागत किया. एयरपोर्ट से बाबा विश्वनाथ मंदिर की लगभग सात किमी लंबी दूरी तय करने के दौरान पीएम (PM Narendra Modi) मोदी पर फूलों की बारिश करने के लिए 20 क्विंटल गुलाब के फूल खासतौर पर मंगाए गए थे.

यह भी पढ़ेंः अब श्रीराम का काम होकर रहेगा, बीजेपी की जबर्दस्त जीत पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

हजारों लोगों ने किया मोदी-मोदी नारे लगाकर स्वागत
रास्‍ते भर पीएम मोदी के स्‍वागत में हजारों लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर 'मोदी-मोदी' (Modi-Modi Chants) के नारे लगा फूल बरसा रहे थे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए राज्‍यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्‍यनाथ और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पहले से मौजूद थे. वहां से वह सड़क मार्ग से काशी विश्‍वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए.

यह भी पढ़ेंः जारी है बंगाल में हिंसा का दौर, अब TMC कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला, पार्टी ऑफिस में भी की गई लूटपाट

फूलों से सजाया गया बाबा विश्वनाथ मंदिर
विश्‍वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) को फूल-मालाओं से सजाया गया था. पीएम मोदी ने पुलिस लाइन से विश्‍वनाथ मंदिर तक की करीब सात किलोमीटर की दूरी बेहद धीमी रफ्तार से तय की ताकि वह लोगों का अभिवादन कर सकें. एक तरीके से यह अघोषित रोड शो (Road Show) की तरह से था. यह पहला मौका है जब नरेंद्र मोदी बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री काशी में हैं. इस्तीफा देने के बाद पीएम मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़ेंः अमेठी के बाद अब हापुड़ में बीजेपी नेता की हत्या, घर के बाहर ही हमलावरों ने गोली मारी

20 क्विंटल गुलाब की बारिश
पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए पूरे शहर को भगवा (Bhagwa) रंग में रंगा गया है. पीएम मोदी के विश्‍वनाथ मंदिर जाने का पूरा रास्‍ता, चौराहे, नुक्‍कड़ मार्ग और भवन झंडे-बैनरों और भगवा रंग के गुब्बारे से सजाया गया है. काशी प्रांत के उपाध्‍यक्ष और मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पूरी काशी भगवामय हो गई है. काशी की जनता, बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता रास्‍ते में जगह-जगह प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार खड़े हैं. इसके लिए 20 क्विंटल फूलों (Rose Petals) का इंतजाम किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • भगवामय हुआ वाराणसी. बीजेपी के झंडे-बैनर और भगवा गुब्बारों से सजाया गया रास्ता.
  • नरेंद्र मोदी पर फूल बरसाने के लिए खासतौर पर मंगाए गए 20 क्विंटल गुलाब के फूल.
  • बाबा विश्वनाथ का मंदिर भी खासतौर पर फूलों से सजाया गया.

Source : News Nation Bureau

PM modi varanasi वाराणसी Kashi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी Baba Vishwanath बाबा विश्वनाथ Rose Flower Showered
Advertisment
Advertisment