जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार सख्त, घाटी से आगरा भेजे गए 20 और अलगाववादी

author-image
Nihar Saxena
New Update
जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार सख्त, घाटी से आगरा भेजे गए 20 और अलगाववादी

इसी वाहन से ले जाया गया अलगाववादियों को आगरा केंद्रीय कारागार.

Advertisment

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 20 और पाकिस्तान परस्त अलगाववादियों को घाटी से उत्तर प्रदेश की आगरा जेल भेजा है. इन लोगों का इतिहास समस्या पैदा करने वाला रहा है और ये कई अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. शुक्रवार को एयरफोर्स के विशेष विमान के जरिए इन्हें कश्मीर से आगरा लाया गया. इन्हें आगरा स्थित सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. इससे पहले प्रशासन ने 25 अन्य अलगाववादियों को गुरुवार को ही कश्मीर से आगरा शिफ्ट किया था. इनमें कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कय्यूम भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः पाक आतंकवादी 26/11 जैसे बड़े आतंकी हमले की फिराक में, नौसेना हाई अलर्ट पर

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी इनमें शामिल
प्रशासन ने बताया कि इन्हें ऐहतियातन घाटी से बाहर भेजा गया है. संदेह था कि भारत सरकार द्वारा आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद ये घाटी में गड़बड़ पैदा कर सकते हैं. मियां कय्यूम के अलावा कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मुबीन शाह को भी कश्मीर से आगरा भेजा गया है. कय्यूम एक जाने-माने वकील हैं और अलगाववादियों की ओर से कई मुकदमे लड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः अजीत डोभाल ने जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश, घर-घर जाकर करें ये काम

घाटी में कड़े हैं सुरक्षा प्रबंध
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने धारा 370 से संबंधित प्रस्ताव संसद में पेश किए जाने से पहले ही राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था के भारी इंतजाम किए थे. सोमवार को प्रस्ताव किए जाने से पहले रविवार को ही घाटी में इंटरनेट, फोन लाइन, स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया था. साथ ही कश्मीर घाटी के जिलों में सड़कों पर सुरक्षाबल का कड़ा पहरा है. हालांकि शुक्रवार से सभी सरकारी कर्मचारियों को काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है और सांबा में स्कूल-कॉलेज भी शुक्रवार से खुल गए.

HIGHLIGHTS

  • एयरफोर्स के विमान से शुक्रवार को भी लाए गए थे 25 अलगाववादी.
  • इनमें कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कय्यूम शामिल.
  • सभी सरकारी कर्मचारियों को काम पर लौटने का निर्देश, स्कूल-कॉलेज भी खुले.
jammu-kashmir agra Central jail Kashmiri Separatists Shift
Advertisment
Advertisment
Advertisment