Advertisment

Omicron: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200, ठीक हुए 77 संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
Corona

कोरोना वायरस( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस दुनिया भर में तबाही मचा रहा है. कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट कई देशों में मौत का तांडव कर चुके हैं. डेल्टा वैरिएंट के बाद अब ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया भर में खतरनाक खेल खेलना शुरू कर दिया है. भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन स्वरूप के सबसे अधिक 54-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में इस स्वरूप के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं.

इस बीच, मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले आए हैं, जो 581 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं और इसी के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,52,164 पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: शोध में खुलासा, गले में खराश भी है Omicron के सामान्य लक्षण

वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गई है, जो 574 दिनों में सबसे कम है. सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 453 और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,78,007 हो गई.

कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले पिछले 54 दिनों से 15,000 से कम बने हुए हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,170 कमी दर्ज की गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.53 प्रतिशत है जो पिछले 78 दिनों में दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई और यह पिछले 37 दिनों से एक प्रतिशत से कम है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,41,95,060 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 138.35 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • 12 राज्यों में अभी तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 200 मामले
  • 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं
  • कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गई है
Covishield vaccine Omicron Variant News HEALTH MINISTRY OF INDIA Omicron in the country
Advertisment
Advertisment