आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी के बाद 200 करोड़ रुपये से अधिक की गुप्त विदेशी संपत्ति का पता चला है. सीबीडीटी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बिश्नोई से जुड़े 13 परिसरों की 23 जुलाई को तलाशी ली थी.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो के ग्राहकों को My Jio App में मिलेगी ये खास सेवा, आसान हो जाएगा ये काम
हरियाणा की राजनीति में दशकों तक रहा है प्रभुत्व
सीबीडीटी ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि यह समूह उन लोगों द्वारा नियंत्रित है, जिनकी दशकों से पड़ोसी राज्य में महत्वपूर्ण राजनीतिक उपस्थिति रही है और दशकों से जिम्मेदार राजनीतिक पदों पर काबिज रहकर भारी मात्रा में धन अर्जित किया है. उन्होंने कहा कि अब तक मिले सबूतों से अचल संपत्ति के लेन-देन में भारी मात्रा में ज्ञात स्रोत से अधिक की नकद लेनदेन उजागर हुई है. हालांकि, बयान में किसी का नाम नहीं है, लेकिन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह मामला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे बिश्नोई से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: SBI Monthly Income Scheme और पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम में जानें किससे होगी शानदार कमाई
सपना चौधरी के दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी बीजेपी
दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्यों में होने वाले विधानसभा की तैयारी में जुट गई है. अभी से बीजेपी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में लग गई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव आने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है.
यह भी पढ़ें: नए जमाने के 'पेट्रोल पंप' खोलकर मोटी कमाई करने का शानदार मौका
इस बार बीजेपी ने दावा किया है कि वो हरियाणा में 90 सीटों में से 75 पर जीत हासिल करेंगी. इसी को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा का दौरा किया, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई. इसके साथ ही नड्डा ने हरियाणा के बीजेपी प्रत्याशियों को चुनान में जीत हासिल करने के गुर बताए. (इनपुट भाषा)
HIGHLIGHTS
- कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ छापेमारी के बाद 200 करोड़ से अधिक की विदेशी संपत्ति का पता चला
- आयकर विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल में 13 परिसरों की 23 जुलाई को तलाशी ली थी
- सीबीडीटी का बयान हरियाणा में रसूख वाले इस राजनीतिक परिवार ने भारी मात्रा में धन अर्जित किया