भागलपुर में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनज़र केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भेजा गया है। जिसमें दंगा पुलिस भी शामिल हैं जो वहां के स्थानीय प्रशासन को मदद करेंगे।
गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रैपिड ऐक्शन फोर्स के 100 कर्मियों और 100 केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स कर्मियों को बिहार भेजा गया है।
भागलपुर में पिछले कई दिनों से सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है और ऐसी स्थिति में ये सुरक्षा कर्मी स्थानीय प्रशासन की दंगा रोकने में सहायता करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को वहां पर दो समुदायों के बीच गाना गाते और नारे लगा रहे जुलूस के जाने के समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। झड़प में कई लोग जिनमें 6 पुलिसकर्मी और 12 अन्य घायल हो गए थे।
झड़प उस समय हुई जब एक समुदाय ऊंची आवाज़ में गाना बजा रहे थे। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई थी।
और पढ़ें: केसीआर-ममता मुलाकात: तीसरे मोर्चे के गठन पर चर्चा
Source : News Nation Bureau