गुरुग्राम के सेक्टर 49 में गांव घसौला के नजदीक खाली जगह पर बनी 200 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गईं. यहां पर एक छोटे सिलेंडर के फटने पर कई झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं. देखते ही देखते आग 200 झुग्गियों तक पहुंच गई. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है. इस तरह से सैंकड़ों लोग बेघर हो गए. अपने घरों को जलता देखकर महिलाएं बिलख रही थीं. उनकी जीवन भर कमाई एक पल में खाक हो गई. लोगों का कहना है कि आग सोमवार की सुबह लगी थी और देखते ही देखते यह तेजी से सभी झुग्गियों तक पहुंच गई.
राहत दल घटना स्थल पर पहुंच चुका है. वह आग बुझाने की कोशिश में जुटा हुआ है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि सिलेंडर के फटने के बाद आग अन्य झुग्गियों की ओर बढ़ने लगी. इसके बाद धीरे-धीरे सभी के समान जलने लगा. कई लोग इस दौरान अपनी झुग्गियों में मौजूद थे. उन्हें बाद में इस घटना पता चला. यहां पर अचानक अफरा-तफरी मच गई.
इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वह यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह आग किस तरह से इतनी तेजी से फैली है.
Source : News Nation Bureau