2001 संसद हमला : कौन था अफजल गुरु ? MBBS छोड़ पहुंच गया था आतंकी ट्रेनिंग लेने

अफजल गुरु के सरेंडर करने के बाद और 2001 में हुए आंतकी हमलों के बीच किसी भी आतंकी या अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता का प्रमाण नहीं मिला.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
2001 संसद हमला : कौन था अफजल गुरु ? MBBS छोड़ पहुंच गया था आतंकी ट्रेनिंग लेने

संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु (फाइल फोटो)

Advertisment

9 फरवरी 2013 को भारतवासी इस खबर के साथ जगे थे कि देश के सबसे बड़े आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को फांसी पर लटका दिया गया. अफजल गुरु की दया याचिका 3 फरवरी को राष्ट्रपति ने खारिज कर दी थी जिसके बाद उसे संसद हमले के आरोप में सजा हुई थी. 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले की आज 17वीं बरसी है. अफजल गुरु इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता था. देश के अंदर कई बार आतंकी हमलों की चर्चा होने पर अफजल गुरु का नाम स्वभाविक रूप से ले लिया जाता है. वहीं कश्मीर में अफजल की फांसी के विरोध में आज भी कई संगठन उसे 'शहीद' बताकर प्रदर्शन करते हैं. अलगाववादी संगठन आज भी अफजल की हर बरसी पर उसके फांसी के विरोध में और उसके अवशेषों को परिवार को सौंपे जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हैं.

कौन था अफजल गुरु ?

अफजल गुरु का जन्म जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में दुआबगाह गांव में हुआ था. अफजल की शुरुआती पढ़ाई सोपोर के ही सरकारी स्कूल में हुई थी. स्कूली पढ़ाई के बाद उसने मेडिकल की पढ़ाई को चुना लेकिन इसे बीच में ही छोड़ दिया था. एमबीबीएस कोर्स का सिर्फ 1 साल उसने पूरा किया. इसी दौरान वो कश्मीर की 'आजादी' के लिए प्रेरित होकर जिहाद से जुड़ने का फैसला कर लिया था हालांकि इससे पहले उसकी जिंदगी सामान्य चल रही थी.

1990 के दशक शुरुआत में कई युवाओं ने हथियार उठाना शुरू कर दिया था. अफजल गुरु भी बगावती सुरों से प्रेरित होकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद पहुंच गया जहां वो जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का सदस्य बन गया और आतंकी ट्रेनिंग ली थी. जिसके बाद वह सोपोर लौटा और भारतीय सेना के समक्ष सरेंडर भी किया.

हालांकि बाद में उसने अपने रिश्तेदार की मदद से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की. जिसके बाद उसने दिल्ली में काम भी किया. 1998 में उसने श्रीनगर पहुंचने पर बारामूला में कश्मीरी महिला तबस्सुम से शादी की थी. उसने शादी के बाद एक फार्मा कंपनी में काम किया और सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश की.

अफजल गुरु के सरेंडर करने के बाद और 2001 में हुए आंतकी हमलों के बीच किसी भी आतंकी या अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता का प्रमाण नहीं मिला. लेकिन दिल्ली में मौजूद आतंकियों और अफजल गुरु के बीच फोन कॉल को ट्रैक करने के बाद संसद हमले में उसकी संलिप्तता सामने आई थी. हमले की साजिश रचने के आरोप में अफजल गुरू को दिल्ली पुलिस ने 15 दिसम्बर 2001 को गिरफ्तार किया था और 9 फरवरी 2013 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी के बाद जेल परिसर में ही दफना दिया गया.

और पढ़ें : भारत ही नहीं इन देशों के संसद भवन को भी अपना निशाना बना चुके हैं दुनिया के आतंकी

2001 का संसद हमला और उसके बाद अफजल गुरु की सजा का घटनाक्रम

13 दिसंबर 2001 के दिन संसद के तत्कालीन शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में कार्यवाही चल रही थी. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों ने सुबह 11:30 बजे के करीब संसद पर हमला किया जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान सहित कुल नौ लोग शहीद हुए थे. सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस ने कुछ ही देर में सभी आतंकियों को मार गिराया था.

सुप्रीम कोर्ट ने अफजल गुरु को 4 अगस्त 2005 को फांसी की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने आदेश दिया था कि 20 अक्तूबर, 2006 को अफजल को फांसी पर लटका दिया जाए. 3 अक्तूबर 2006 को अफजल की पत्नी तब्बसुम ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल कर दी थी. जिसके बाद फांसी को लेकर एक लंबी राय-मशविरे की प्रक्रिया चली थी.

और पढ़ें : अफजल गुरु की फांसी पर नेताओं के विवादित बोल, जानें किसने क्‍या कहा था

3 फरवरी 2013 को राष्ट्रपति ने अफजल गुरु की दया याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद कैबिनेट समिति की बैठक में अफजल को फांसी दिए जाने की अंतिम तैयारी पर मुहर लगा दी गई. 9 फरवरी 2013 को दिल्ली की तिहा‌ड़ जेल में अफजल को फांसी पर लटका दिया गया. तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अफजल को फांसी दिए जाने के बाद बताया कि अफजल गुरु को सुबह आठ बजे फांसी दी गई.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir kashmir जम्मू कश्मीर Parliament Attack 2001 Parliament Attack Afzal Guru संसद हमला अफजल गुरु
Advertisment
Advertisment
Advertisment