देश में ठंड को लेकर जहां सैंकड़ों साल का रिकॉर्ड टूट रहा है. वहीं दूसरी ओर एक गर्मागर्म ख़बर भी सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019 देश में 1901 के बाद से अब तक का सातवां सबसे गर्म साल रहा है. आईएमडी ने कहा कि भारत में 2016 सर्वाधिक गर्म वर्ष दर्ज किया गया था, जबकि 2019 उसकी तुलना में काफी कम गर्म रहा था.
यह भी पढ़ें: बैंक आफ महाराष्ट्र ने ब्याज दरों को लेकर किया बड़ा फैसला, आम आदमी को मिली बड़ी राहत
119 साल में सबसे ठंडा दिन रहा 30 दिसंबर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 119 साल बाद 30 दिसंबर को सबसे ठंडे दिन का रिकॉर्ड बना है. उस दिन दोपहर 2.30 के बाद तापमान में असामान्य रूप से गिरावट दर्ज की गई थी. सफदरजंग में दोपहर 2.30 बजे सबसे कम 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बढ़ती ठंड का कारण कोहरे को बताया था. वैज्ञानिकों का कहना था कि कोहरे की वजह से सूर्य की रोशनी जमीन तक नहीं आ रही है, इसलिए तापमान में इजाफा नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए PM नरेंद्र मोदी करेंगे विशेषज्ञों के साथ अहम बैठक
दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें 7 घंटे तक लेट
एक बार फिर ठंड और कोहरे ने दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है। दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें ढाई घंटे से सात घंटे तक लेट हैं. उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली आने वाली चंडीगढ़ के एस क्रान्ति एक्सप्रेस सात घंटे लेट से चल रही है, जबकि, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस छह घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस पौने चार घंटे लेट, कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पौने चार घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलगांना एक्सप्रेस छह घंटे और मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट से दिल्ली पहुंच रही है. बताया गया है कि जो ट्रेनें लेट से दिल्ली आ रही है उसमें अधिकांश लंबी दूरी की हैं. (इनपुट एजेंसी)
Source : News Nation Bureau