देश की अधिकांश जनता आरामदायक सफर के लिए रेलवे का इस्तेमाल करती है। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में लचर सुरक्षा व्यवस्था की वजह से आतंकी और नक्सली आसानी से इसे अपना निशाना बना लेते हैं या बनाने की कोशिश करते हैं। इसलिए रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल मंत्रालय ने कुछ अहम कदम उठाए हैं।
देश में सुरक्षा के लिहाज से कुल 202 संवेदनशील रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है। इस बात की जानकारी राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहैन ने दी।
सरकार के मुताबिक संवेदशील रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए एकीकृत सुरक्षा प्रणाली (ISS)ने 15 क्षेत्रीय रेलवेज और मेट्रो रेलवेज की 120 स्टेशनों के लिए टेंडर जारी कर दिया है। राजेन के मुताबिक आईएसएस के तहत 96 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे।
राज्यसभा में दिए जवाब में मंत्री रेल राज्य मंत्री गोहैन ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर लगाने के लिए 138 बैगेज स्कैनर, 32 अंडर वेहिकल स्कैनिंग सिस्टम, 777 हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, 213 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और 89 बम खोजी उपकरण खरीदे जाएंगे।
इन संवेदनशील स्टेशनों का चयन रेलवे सुरक्षा पर बनी एक समग्र सुरक्षा योजना समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।
HIGHLIGHTS
- देश में 202 रेलवे स्टेशन संवेदनशील
- स्टेशनों पर रेल मंत्रालय लगाएगा सुरक्षा उपकरण
Source : IANS