भारत में पिछले 24 घंटों में किए गए कोरोना के 20.66 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इसके साथ ही भारत ने फिर से एक दिन में किए गए उच्चतम परीक्षणों का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले एक दिन की अवधि में देश में कुल मिलाकर 20,66,285 परीक्षण किए गए. यह भारत में 20 लाख से अधिक परीक्षणों का लगातार चौथा दिन भी है. भारत ने 19 मई को पहली बार 20,08,296 परीक्षणों के साथ 20 लाख का आंकड़ा पार किया, उसके बाद 20 मई को 20,55,010 और 21 मई को 2061,683 का परीक्षण किया.
एक और सकारात्मक विकास में, भारत की दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.45 प्रतिशत हो गई है. भारत में लगातार छह दिनों से रोजाना 3 लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 2,57,299 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में दस राज्यों ने 78.12 प्रतिशत नए मामले दर्ज किए. तमिलनाडु ने सबसे अधिक 36,184 नए मामले दर्ज किए हैं, इसके बाद कर्नाटक (32,218), केरल (29,673), महाराष्ट्र (29,644), आंध्र प्रदेश (20,937), पश्चिम बंगाल (19,847), ओडिशा (12,523), उत्तर प्रदेश (7,682) हैं, राजस्थान (6,225), असम (6,066) का स्थान है.
इस दौरान कर्नाटक में सबसे अधिक 52,581 लोग ठीक हुए, इसके बाद महाराष्ट्र (44,493), केरल (41,032), तमिलनाडु (24,478), आंध्र प्रदेश (20,811), पश्चिम बंगाल (19,017), राजस्थान (18,264), उत्तर प्रदेश (17,668), हरियाणा (13,486) और ओडिशा (10,881)का स्थान है. कोरोना वायरस का कहर घटता जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार कम भले ही हो गई है, मगर महामारी की चपेट में आए मरीज बड़ी संख्या में अपनी जान गवां रहे हैं.
देश में कोरोना के हालातों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 20 दिनों से कोरोना के केस में लगातार कमी आ रही है. देश में 3 मई को सबसे जयादा केस था. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 दिनों से हर दिन आने वाले कोरोना के केस में लगातार कमी आ रही है. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 3 मई को था. उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 2.3 करोड़ लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau