केरल के मल्लीपुरम मेडिकल कॉलेजे में रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां सीनियर छात्रों ने 40 छात्रों को जबरदस्ती कपड़े उतारने और टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर किया। इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने 21 छात्रों को निलंबित कर दिया है। पुलिस और 3 प्रोफेसर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्रों ने कहा, 'सीनियर साथियों ने उन्हें जबरदस्ती कपड़े उतारने और टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर किया।'
कॉलेज प्रशासन ने कहा, 'जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।' अधिकारी ने कहा, 'रिपोर्ट आने के बाद एंटी रैगिंग कमेटी आगे की कार्रवाई करेगी।'
केरल के कॉलेज में कुछ दिनों पहले भी इस तरह के मामले देखने को मिले थे। नट्टाकोम स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2 दिसंबर की रात छात्रावास में फर्स्ट ईयर के आठ छात्रों के साथ कथित तौर पर सीनियर छात्रों ने रैगिंग की थी। इनमें से 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि इनमें से एक छात्र के गुर्दे को काफी नुकसान पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने छात्र के गुर्दे के क्षतिग्रस्त होने की बात पता चलने के बाद उसे डायलिसिस पर रखा जहां पिछले 11 दिनों में तीन बार उसका डायलिसिस किया जा चुका है।
आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित को शराब पीने के लिए मजबूर किया था जिसमें कुछ हानिकारक पाउडर मिला हुआ था। इस मामले में 5 छात्रों ने आत्मसमर्पण किया है।
Source : News Nation Bureau