जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू होने के तीन दिन बाद ही दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, समेत देश के 22 राज्यों ने चेक पोस्ट (जहां चुंगी वसूली जाती है) हटा दिए हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बताया कि असम, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, और कुछ पूर्वोत्तर राज्य चेक पोस्ट हटाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
जीएसटी एक जुलाई से देश भर में (जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) लागू हो गया है। इससे पहले अलग-अलग राज्य अलग-अलग कर वसूलते थे, साथ ही केंद्र सरकार भी कर वसूलती थी। जीएसटी के आने से सभी करों की जगह सिर्फ एक कर वसूला जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार इज़राइल, सायबर सुरक्षा पर होगी बात
जीएसटी के अंतर्गत केंद्र सरकार के सेवा कर, विशेष अतिरिक्त सीमा शुल्क, विशेष उत्पाद शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क, अतिरिक्त उत्पाद शुल्क, सेस, सरचार्ज आदि को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने 25 हफ्ते की गर्भवती महिला को दी गर्भपात की इजाज़त
HIGHLIGHTS
- जीएसटी के बाद 22 राज्यों ने हटाए चेक पोस्ट
- जम्मू कश्मीर में अभी लागू नहीं हुआ है जीएसटी
Source : News Nation Bureau