Advertisment

पिछले 19 सालों में मारे गए 22 हजार आतंकी, 370 हटने के बाद भी जारी है घुसपैठ

अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
पिछले 19 सालों में मारे गए 22 हजार आतंकी, 370 हटने के बाद भी जारी है घुसपैठ

लोकसभा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं. अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से अब तक घुसपैठ के 84 प्रयास हुए हैं, इस दौरान 59 आतंकियों के सीमा में घुसने की खबर है. लोकसभा में मंगलवार को हुए एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. दरअसल, आंध्र प्रदेश की इलुरु सीट से वाईएसआर कांग्रेस सांसद श्रीधर कोटागिरी ने पूछा था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद नियंत्रण रेखा पार कर भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की संख्या कितनी है. उन्होंने यह भी पूछा था कि भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए एवं पकड़े गए आतंकवादियों की संख्या कितनी है?

लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 1990 से लेकर एक दिसंबर 2019 तक सुरक्षा बलों ने आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में संलिप्त 22,527 आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों की प्रभावी निगरानी के कारण वर्ष 2005 से लेकर 31 अक्टूबर, 2019 तक सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों के दौरान 1011 आतंकी मारे गए, वहीं 42 आतंकी गिरफ्तार किए गए, जबकि 2253 आतंकवादी खदेड़े गए.

गृह मंत्रालय ने बताया कि घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए निरंतर डोमिनेशन ऑपरेशन (निरंतर प्रभुत्व कायम रखने) की कार्रवाई की जा रही है. सीमा पर घुसपैठ रोधी मजबूत ग्रिड भी उपलब्ध है. आपको बता दें इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों से लगातार पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर के एलओसी वाले इलाकों में स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. आए दिन पाकिस्तानी ऑर्मी के जवान सीमापार के  भारतीय नागरिकों को अपनी गोलियों का निशाना बनाते रहते हैं. हालांकि भारतीय सेना ऐसे मौंको पर पाकिस्तानी ऑर्मी को मुंहतोड़ जवाब भी देती रहती है.

Source : आईएएनएस

Article 370 Terrorist infiltrate 22 thousand Terrorist Killed
Advertisment
Advertisment
Advertisment