Advertisment

एक्सिस बैंक का घपला, 23 फर्ज़ी अकॉउंट्स में मिले 45 करोड़ रूपये

इस बार नक़ली अकाउंट्स की जानकारी एक्सिस बैंक ने ख़ुद ही आयकर विभाग को दी थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
एक्सिस बैंक का घपला, 23 फर्ज़ी अकॉउंट्स में मिले 45 करोड़ रूपये

एक्सिस बैंक का घपला

Advertisment

नोटबंदी के बाद से देश में कई ऐसी घटनायें सामने आयी है जिसमे कई लोगों ने अपने काले धन को सफ़ेद करने के लिए नक़ली अकॉउंट्स बनवाये थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब तक नक़लीअकाउंट खुलवाने के सबसे अधिक मामले एक्सिस बैंक से आयें है।

बुधवार को फॉरेंसिक विभाग एक्सिस बैंक के नॉएडा सेक्टर-18 शाखा पर ऑडिट करने पहुंची, जिसमे कुल 23 नक़ली अकाउंट्स की जानकारी मिली है।
इन सभी नक़ली अकॉउंट्स में कुल 45 करोड़ रूपये के हेर-फेर का मामला सामने आया है।

महत्वपुर्ण बात ये है कि इस बार नक़ली अकाउंट्स की जानकारी एक्सिस बैंक ने ख़ुद ही आयकर विभाग को दी थी।

नोटबंदी के बाद से एक्सिस बैंक में आयकर विभाग की छापेमारी की ख़बरें आती रही है। जिसमे आयकर विभाग ने अलग अलग शाखाओं से कई सारे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले उजागर किये।

अभी हाल ही में इडी ने एक्सिस बैंक के नोएडा ब्रांच पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज़ किया था। इस केस में एक्सिस बैंक पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कई सारे खाताधारी को ग़लत तरीक़े से अकाउंट्स खुलवाने में मदद की। जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को काला धन से सफ़ेद धन करने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर आयकर विभाग का छापा

Source : News Nation Bureau

Income Tax india-news money-laundering-case Enforcement Directorate Axis Bank demonetisation Fake Accounts IT raid at Axis bank illegal transactions
Advertisment
Advertisment