नोटबंदी के बाद से देश में कई ऐसी घटनायें सामने आयी है जिसमे कई लोगों ने अपने काले धन को सफ़ेद करने के लिए नक़ली अकॉउंट्स बनवाये थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब तक नक़लीअकाउंट खुलवाने के सबसे अधिक मामले एक्सिस बैंक से आयें है।
बुधवार को फॉरेंसिक विभाग एक्सिस बैंक के नॉएडा सेक्टर-18 शाखा पर ऑडिट करने पहुंची, जिसमे कुल 23 नक़ली अकाउंट्स की जानकारी मिली है।
इन सभी नक़ली अकॉउंट्स में कुल 45 करोड़ रूपये के हेर-फेर का मामला सामने आया है।
महत्वपुर्ण बात ये है कि इस बार नक़ली अकाउंट्स की जानकारी एक्सिस बैंक ने ख़ुद ही आयकर विभाग को दी थी।
नोटबंदी के बाद से एक्सिस बैंक में आयकर विभाग की छापेमारी की ख़बरें आती रही है। जिसमे आयकर विभाग ने अलग अलग शाखाओं से कई सारे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले उजागर किये।
अभी हाल ही में इडी ने एक्सिस बैंक के नोएडा ब्रांच पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज़ किया था। इस केस में एक्सिस बैंक पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कई सारे खाताधारी को ग़लत तरीक़े से अकाउंट्स खुलवाने में मदद की। जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को काला धन से सफ़ेद धन करने में मदद मिली।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर आयकर विभाग का छापा
Source : News Nation Bureau