विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने माना है कि देश में 22 से अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी हैं। वहीं देश भर में करीब 275 से अधिक ऐसे कॉलेज हैं जो फर्जी तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें 66 फर्जी कॉलेज दिल्ल में संचालित हो रहे हैं।
इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने संसद में दी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखकर फर्जी यूनिवर्सिटी की जांच करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
फर्जी संस्थानों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 9 फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं जबकि दिल्ली में 6 और पश्चिम बंगाल व ओडिशा में ऐसे दो संस्थानों का पता चला है। इसके अलावा बिहार, कर्नाटक, केरल, और महाराष्ट्र में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय है।
कुछ समय पहले सरकार ने छात्रों को फर्जी संस्थानों से सावधान करने के लिए 'Know Your College' (http://www.knowyourcollege-gov.in) नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की है।
इस पोर्टल के जरिए छात्र आसानी से पता लगा सकेंगे कि उनका कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं। इसके साथ ही एक शिकायत तंत्र की भी व्यवस्था की गई है जहां फर्जी कॉलेज के बारे में शिकायत कर सकते हैं।