24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,950 नए मामले, 333 लोगों ने गंवाई जान

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, कोरोना के अब तक कुल 16,42,68,721 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 10,98,164 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को हुआ.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
demo photo

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के 23,950 नए मामले दर्ज किए गए. इन नए मामलों के बाद देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,00,99,066 हो गई है. इसके अलावा मंगलवार को देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 333 रहीं, जिसके बाद पूरे देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,46,444 हो गई है. 

मंगलवार को 26,895 लोग महामारी से रिकवर भी हुए और अभी तक कुल 96,63,382 लोग कोविड-19 को धूल चटा चुके हैं. फिलहाल देश में कोरोना के कुल 2,89,240 एक्टिव केस हैं. देश में रिकवरी रेट 95.65 प्रतिशत और डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. बताते चलें कि इससे ठीक एक दिन पहले, यानि सोमवार को 19,556 नए केस आए थे. इससे पहले जुलाई में नए मामलों की संख्या 20 हजार से नीचे पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- सरकार अगले हफ्ते दे सकती है ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, कोरोना के अब तक कुल 16,42,68,721 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 10,98,164 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को हुआ.

महाराष्ट्र अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. देश में रोजाना दर्ज हो रहे कुल मामलों के 70 फीसदी मामले केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं. वहीं 75 फीसदी मौतें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा में हुईं हैं.

ये भी पढ़ें- Covid 19: पिछले 4 हफ्ते में ब्रिटेन से आए सभी यात्रियों की होगी जांच

यूके और अफ्रीका में कोविड-19 वायरस का एक नया स्ट्रेन सामने आया है, जिसे 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक कहा गया है. इसी के चलते केन्द्र सरकार ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus icmr Coronavirus in India Coronavirus New Cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment