तमिलनाडु में व्यापारी की कार से मिले 24 करोड़ रुपये, 2000 रुपये के थे सभी नोट

तमिलनाडु में शनिवार को एक व्यापारी की कार से आयकर विभाग ने 24 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
तमिलनाडु में व्यापारी की कार से मिले 24 करोड़ रुपये, 2000 रुपये के थे सभी नोट

व्यापारी की कार से मिले 24 करोड़ रुपये-Getty Image

Advertisment

तमिलनाडु में शनिवार को एक व्यापारी की कार से आयकर विभाग ने 24 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए। एक अधिकारी ने बताया कि वेल्लोर जिले से बरामद ये सभी 2000 रुपये के नए नोट थे। आयकर अधिकारी ने कहा, "हमलोगों ने वेल्लौर में 24 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। छापेमारी अभी जारी है। "

अधिकारी के अनुसार, "जब्त रुपये भारतीय रिजर्व बैंक में जमा किए जाएंगे।" तीन व्यवसायियों जे. शेखर रेड्डी, श्रीनिवासालू और प्रेम के ठिकानों पर छापेमारी का यह तीसरा दिन है। आठ दिसंबर से ही छापेमारी शुरू हुई थी।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को कहा था कि आयकर विभाग ने 96.89 करोड़ रुपये नकद 500 और 1000 रुपये के नोट बरामद किए हैं। 9.63 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नए नोट और करीब 36.29 करोड़ रुपये का 127 किलो सोना बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि इनमें सबसे ज्यादा रेड्डी की कार से ही रकम बरामद की गई है। रेड्डी ठेकेदार है और उसने तमिलनाडु सरकार के लिए कई काम कराए हैं।

वह तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के सदस्य भी था। शनिवार को छापेमारी और नकदी और सोना बरामद होने के बाद उसे पद से हटा दिया गया।

Source : IANS

Tamilnadu 2000 note New Currency 24 Crore merchant car
Advertisment
Advertisment
Advertisment