तेलांगाना में पिछले 10 दिनों में 24 मोरों की मौत का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि किसानों ने फसल बोने से पहले कीटनाशक का छिड़काव किया था जिसे खाने के बाद इन मोरों की मौत हुई है।
जोगलुंबा गडवाल और नागरकुरनूल जिला के वन अधिकारी ने बताया कि हमें शक है कि मोरों की मौत जहरीला चारा या बीज खाने से हुई है। किसानों नें फसलों को कीड़े से बचाने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल किया था।
बता दें कि तेलांगाना के दो जिलों में सिर्फ 10 दिन के ही अंदर 24 मोर मृत पाए गए। गौरतलब है कि पूरे विश्व में वन्य जीव की कई प्रजातियां धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। ऐसे में राष्ट्रीय पक्षी को लेकर इस तरह की लापरवाही कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
और पढ़ें: उत्तर प्रदेश: तंत्रविद्या का झांसा देकर महिलाओं से रेप करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau