गणतंत्र दिवस समारोह पर लगी कोरोना की नजर, किए जाएंगे ये बड़े बदलाव

देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए इस साल राजधानी दिल्ली (Delhi) में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) में भी काफी बदलाव किए गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
republic day

गणतंत्र दिवस समारोह 2021( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत (India) समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. भारत में अभी भी रोजाना 15-20 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए इस साल राजधानी दिल्ली (Delhi) में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) में भी काफी बदलाव किए गए हैं. दिल्ली के राजपथ (Rajpath) पर होने पर गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाली परेड की लंबाई को पहले के मुकाबले कम कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Indian Army Day 2021: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने सेना के वीर जवानों को किया नमन

गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में केवल 25 हजार लोग ही कार्यक्रम में शामिल होंगे. डीसीपी नई दिल्ली (DCP New Delhi) के ट्विटर पेज पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह के लिए केवल 25 हजार लोगों को ही निमंत्रण भेजे गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जिन लोगों के पास समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पास न हो, वे यहां न आएं.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए आज से चंदा जुटाएगी VHP, राष्ट्रपति देंगे पहला दान

बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाली परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले (Red Fort) जाकर खत्म होती थी. लेकिन इस बार ऐसी खबरें आ रही हैं कि परेड को राजपथ से शुरू कर नेशनल स्टेडियम (National Stadium) तक ले जाकर खत्म कर दिया जाएगा. इससे परेड की लंबाई करीब 3.3 किलोमीटर ही रह जाएगी, जबकि इससे पहले राजपथ से लाल किले तक की दूरी 8.2 किलोमीटर थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक, जानिए उत्तर भारत का हाल

गणतंत्र दिवस समारोह में आमतौर पर करीब 1.25 लाख लोग शामिल होते थे जो इस बार सिर्फ 25 हजार ही होंगे. कोरोनावायरस को देखते हुए भीड़ का काबू पाने के लिए समारोह की टिकट की बिक्री भी लगभग न के बराबर ही की जाएगी. इसके अलावा समारोह स्थल के आसपास कई कोविड बूथ भी बनाए जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

delhi-police corona-virus coronavirus कोरोनावायरस republic-day Republic Day Celebrations गणतंत्र दिवस Republic Day 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment