भारत के 29 शहर भूकंप के लिहाज से सर्वाधिक खतरनाक

नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी (एनसीएस) ने भारत की कैपिटल दिल्ली समेत देश के नौ राज्यों की राजधानियों सहित 29 शहर और कस्बों में भूकंप आने की सबसे ज्यादा संभावना वाले शहर के रूप में घोषित किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भारत के 29 शहर भूकंप के लिहाज से सर्वाधिक खतरनाक

भूकंप आते ही थर्रा सकते हैं दिल्ली-पटना समेत भारत के 29 शहर (फाइल फोटो)

Advertisment

नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी (एनसीएस) ने भारत की राजधानी दिल्ली समेत देश के 29 शहरों को भूकंप आने की सबसे ज्यादा संभावना वाले शहर के रूप में घोषित किया है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप के लिहाज से ये शहर 'गंभीर' से 'अति गंभीर' की श्रेणी में आते हैं।

दिल्ली, पटना, श्रीनगर, कोहिमा, पुडुचेरी, गुवाहाटी, गंगटोक, शिमला, देहरादून, इम्फाल और चंडीगढ़ सिस्मिक जोन 4 और 5 के तहत आते हैं। इन शहरों की जनसंख्या तीन करोड़ से अधिक है।

और पढ़े: आतंकी फंडिंग मामले में NIA ने फिर मारा कश्मीर में छापा, 7 नेताओं की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

एनसीएस के निदेशक विनीत गहलोत के अनुसार भूकंप के रिकार्ड, नुकसान, टेक्टॉनिक ऐक्टिविटिज़ को नजर में रखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों को 2 से लेकर 5 जोन में रखा गया है। जिसमें क्षेत्र 4 और 5 'गंभीर' से 'अति गंभीर' श्रेणियों में आता है।

ये भी पढ़ें: गुजरात में कोस्ट गार्ड ने विदेशी जहाज से पकड़ी 3500 करोड़ रुपये की हेरोइन

इस लिहाज से सिस्मिक जोन 4 और 5 में आने वाले शहर बेहद खतरनाक श्रेणी में आते हैं।

HIGHLIGHTS

  • एनसीएस ने नौ राज्यों की राजधानियों सहित 29 शहर में भूकंप आने की सबसे ज्यादा संभावना जताई है
  • एनसीएस के अनुसार भूकंप के लिहाज से ये शहर 'गंभीर' से 'अति गंभीर' की श्रेणी में आते हैं

Source : News Nation Bureau

earthquake NCS
Advertisment
Advertisment
Advertisment