गुजरात सरकार ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) संजय श्रीवास्तव समेत 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र इकाई) बनाये गये हैं. गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक श्रीवास्तव ने 1991 बैच के अधिकारी शमशेर सिंह की जगह ली है जिन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) नियुक्त किया गया है.
गांधीनगर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी अपराध) आईपीएस अधिकारी अजय तोमर को अहमदाबाद का नया संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) बनाया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जांच) के एल एन राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) नियुक्त किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पंचमहल रेंज) मनोज शशिधर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) बनाया गया है.
राज्य खुफिया इकाई में पुलिस महानिरीक्षक आर बी ब्रह्मभट्ट को प्रोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है और उन्हें सूरत के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है.वह सतीश शर्मा की जगह लेंगे.