2जी 'घोटाला' में सीबीआई की विशेष अदालत से पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा समेत सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद पहली बार पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) विनोद राय ने चुप्पी तोड़ी है।
विनोद राय ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह इस बात पर अब भी कायम हैं कि 2जी में सरकार की नीतियों से राजस्व का बड़ा नुकसान हुआ था।
बैंक बोर्ड ब्यूरो के चेयरमैन विनोद राय ने कहा कि उन्होंने जो कुछ किया वो सीएजी रहते हुए एक जरूरी कदम था और वो आज भी अपने फैसले पर कायम हैं।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में 2जी घोटाला मामले से सीबीआई की विशेष अदालत ए राजा, डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।
मामला सामने आने के वक्त साल 2010 में तत्कालीन सीएजी विनोद राय ने ही भारत सरकार को 2 जी आवंटन मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और कहा था कि इस मामले में 1.76 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
इंटरव्यू में विनोद राय ने बैंकिंग सिस्टम में सुधारों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आरबीआई के पास सरकारी बैंकों को रेगुलेट करने का पूरा अधिकार है।
हाल ही में 2जी स्पेक्ट्रम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील भी की थी।
और पढ़ें: 2G मामला : ए राजा की रिहाई के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची ईडी, सीबीआई अदालत ने किया था बरी
HIGHLIGHTS
- विनोद राय ने कहा कि वह अपनी बात पर अब भी कायम
- 2जी मामले में 1.76 लाख करोड़ रुपए की घोटाले की बात विनोद राय ने ही की थी
- सीबीआई की विशेष अदालत ने पिछले साल सभी आरोपियों को बरी कर दिया था
Source : News Nation Bureau