2जी स्पेक्ट्रम मामले में बरी होने के बाद खुश द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता ए राजा ने कहा है कि कोर्ट के फैसले का परिणाम अगले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में दिखेगा।
मनमोहन सिंह सरकार में दूरसंचार मंत्री रहे ए राजा ने कोयंबटूर में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, 'यह इस बारे में संकेत है कि लोगों ने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में अदालत के फैसले को स्पष्ट रूप से समझा है।'
उन्होंने कहा, 'कोर्ट के फैसले का असर अगले विधानसभा चुनाव में प्रदर्शित होगा।' कोयंबटूर में ए राजा का भव्य स्वागत किया गया
सीबीआई की विशेष अदालत ने 21 दिसम्बर को कथित 2जी घोटाले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। इस मामले में ए राजा, करुणानिधि की बेटी कनिमोझी आरोप थे।
और पढ़ें: रोजगार के लिए EAC ने नहीं बनाई अभी कोई योजना, संसद को दी जानकारी
कथित तौर पर हुआ यह घोटला उस वक्त सुर्खियों में आया जब नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने 2010 में अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि दूरसंचार मंत्रालय ने राजस्व को 1.76 लाख करोड़ का नुकसान पहुंचाया है। मंत्रालय ने कुछ कंपनियों को कौड़ियों के भाव में 2जी स्पेक्ट्रम और लाइसेंस जारी किए थे।
और पढ़ें: धूमल ही नहीं उनके करीबियों से भी हिमाचल की नई सरकार ने किया किनारा
Source : News Nation Bureau