पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में की गोलाबारी, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान अपनी नापाक आदतों से बाज नहीं आ रहा है. वो सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. शुक्रवार को पाकिस्तान के सैनिकों ने पुंछ के गोलपुर सेक्टर में फायरिंग की. जिसमें गुलपुर सेक्टर में फायरिंग की. जिसमें 3 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Ceasefire violation

पाक ने पुंछ सेक्टर में की गोलाबारी, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो )

Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक आदतों से बाज नहीं आ रहा है. वो सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. शुक्रवार को पाकिस्तान के सैनिकों ने पुंछ के गोलपुर सेक्टर में फायरिंग की. जिसमें गुलपुर सेक्टर में फायरिंग की. जिसमें 3 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. इधर भारतीय जवान पाकिस्तानी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं.

पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए. इस दौरान एक गोला मोहम्मद रफीक के घर पर गिरा. जिसमें मोहम्मद रफीक (58), उनकी पत्नी राफिया बी (50 ) और बेटा इरफान की मौके पर ही मौत हो गई. पाकिस्तान की तरफ से अभी भी गोलीबारी दागी जा रही है. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रही है. खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी है.

पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे विभिन्न अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की और भारतीय सैनिकों ने इसका करारा जवाब दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें:UN में बोले PM मोदी : 2022 तक हर भारतीय के पास होगा अपना घर 

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को रात में करीब नौ बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया और छोटे हथियारों से गोलीबारी की. उन्होंने पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार से गोले दागे. उन्होंने बताया, 'भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.' अधिकारियों ने कहा कि आखिरी रिपोर्ट आने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी थी.

Source : News Nation Bureau

pakistan Jammu and Kashmir Ceasefire ceasefire violates
Advertisment
Advertisment
Advertisment