कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में भारत भी आ चुका है. यहां कोरोना से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना के 3 और नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 31 से बढ़कर 34 हो गई है. तमिलनाडु में एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. हाल ही में वो ओमान से लौटा था. इसके अलावा लद्दाख में दो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं. वो ईरान से लौटे थे. तीनों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
इधर, जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोग मिले हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि जम्मू से 2 संदिग्ध रोगियों की टेस्ट रिपोर्ट मिली है. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव रहने की आशंका है. दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
J&K Govt: Test reports of the 2 suspected patients from Jammu received.High probability of testing positive. Both kept in isolation and are stable. The two had left the hospital against medical advice and had to be brought back. #Coronavirus pic.twitter.com/xTWzku29Qx
— ANI (@ANI) March 7, 2020
जम्मू और सांबा में स्कूल को किया गया बंद
वहीं जम्मू और सांबा जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में सभी बायोमेट्रिक अडेंटेंस को 31 मार्च तक तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली में शुक्रवार को एक और मामला आया सामने
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया था. थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर चुके एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
इसे भी पढ़ें:यहां 103 साल का दूल्हा और 37 साल की दुल्हन ने रचाई शादी, वजह आपको कर देगी बेचैन
पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित अन्य संबद्ध मंत्रालयों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर समीक्षा की और अधिकारियों को वायरस के और अधिक फैलने की स्थिति में संदिग्धों एवं मरीजों को अलग रखने के उपयुक्त स्थानों की पहचान कर इनकी उचित देखभाल के लिये सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
कर्नाटक में उठाए जा रहे हैं एहतियाती कदम
इधर, कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ कॉरपोरेट और आईटी कंपनियों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर अस्थायी रोक लगाने की योजना बनाई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस को राज्य में फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं.
और पढ़ें:Yes Bank crisis: चिदंबरम ने कहा- यस बैंक की विफलता के पीछे मोदी सरकार के कुप्रबंधन का परिणाम
दुनिया भर में कोरोना की संख्या बढ़कर हुई 1 लाख
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को एक लाख के पार हो गई.कोरोना वायरस के कारण अब तक करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 92 देशों में एक लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.