Avalanche in Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में तीन जवान शहीद हो गए. ये जवान गश्त पर निकले थे, तभी हिमस्खलन की चपेट में आ गए. तीनों जवानों को कुपवाड़ा मिलिटरी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. ये हादसा कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हुआ. शहीद हुए तीनों जवान जांबाजी का पर्याय माने जाने वाले 56 RR यानी 56 राजपूताना राइफल्स के थे. कश्मीर पुलिस ने बताया कि तीन में दो जवान सीधे तौर पर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे, जबकि तीसरा जवान पेट्रोलिंग और राहत कार्यों के दौरान शहीद हुआ. तीसरे जवान को हाईपोथेर्मिया की समस्या आ रही थी.
गश्त के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आए जवान
श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो जवान गश्त पर थे, तभी बर्फ का बड़ा सा ढेर उनके ऊपर आ गिरा. उन्हें निकालने की कोशिश के दौरान ही तीसरा जवान गंभीर रूप से हाईपोथेर्मिया की चपेट में आ गया. तीनों ही जवानों को बचाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका. उन्होंने बताया कि सभी जवानों को कुपवाड़ा के द्रुगमुल्ला स्थित मिलिटरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
HIGHLIGHTS
- कश्मीर में तीन जवान शहीद
- एवलांच की चपेट में आए जवान
- गश्त पर निकले थे जवान
Source : News Nation Bureau