दुश्मन की उड़ी नींद...फ्रांस से 3 और राफेल लड़ाकू विमान उड़कर भारत पहुंचे

दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान इंडियन एयरफोर्स की ताकत बढ़ा रहे हैं. इस क्रम में फ्रांस से तीन राफेल लड़ाकू विमान ( afale fighter jets ) और भारत पहुंच गए हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Rafale fighter jets

Rafale fighter jets( Photo Credit : ANI)

Advertisment

चीन और पाकिस्तान से चलती तनातनी के बीच भारतीय वायु सेना को फिर एक बार मजबूती मिली है. दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान इंडियन एयरफोर्स की ताकत बढ़ा रहे हैं. इस क्रम में फ्रांस से तीन राफेल लड़ाकू विमान (  Rafale fighter jets ) और भारत पहुंच गए हैं. फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की यह 7वीं खेप है। इन विमानों के आने से वायु सेना की मारक क्षमता और मजबूत हो गई है. इन विमानों को भारतीय वायु सेना के दूसरे स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा, जिसे चीन की सीमा के करीब बंगाल के हासिमारा एयरबेस पर बनाया गया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को तीन और राफेल फाइटर जेट फ्रांस के फ्रेंच एयरबेस से सीधा उड़कर भारत पहुंच गए हैं. विमानों को यूएई एयरफोर्स द्वारा फ्यूल भरवाने की सपोर्ट दी गई थी.  भारत द्वारा लगभग 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 विमानों की खरीद के लिए फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लगभग चार साल बाद, अत्याधुनिक पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी. वर्तमान में आईएएफ के पास 26 राफेल विमान हैं और शेष विमान 2022 तक आने की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment