500 और 1000 हजार के पुराने नोट पर पांबदी लगाए जाने के बाद बैंक में नए नोटों के लिए लंबी लंबी लाइने लग रही हैं। मुंबई के मुलुंड इलाके में बैंक से पैसे निकाले गए एक 73 साल के बुजुर्ग की उस वक्त मौत हो गई जब वो बैंक की लाइन में पुराने नोटों को बदलने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे।
विश्वनाथ वर्तक बाकी लोगों की तरह ही नोट बदलवाने के लिए लाइन में खड़े थे और अचानक गिर पड़े जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में विश्वनाथ वर्तक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इसी तरह की दूसीर घटना केरल के कुमारपुरम में हुई जहां पर 75 साल के कार्तिकेयन की मौत उस वक्त हो गई जब वो स्टेट बैंक ऑफ त्रावनकोर की एक शाखा में पुराने नोटों को बदलने के लिए लाइन में खड़े थे।
वहीं केरल के उन्नी में भी हुई है जहां पेशे से केरल बिजली बोर्ड में ओवरसिअर एक शख्स की मौत उस वक्त हो गई जब वो बैंक में साढ़े पांच लाख रुपये जमा करने के लिए फॉर्म भर रहा था वहीं पुलिस के मुताबिक बिजली बोर्ड कर्मचारी की मौत बैंक बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई है।
HIGHLIGHTS
- मुंबई में नोट बदलने बैंक गए 73 साल के बुजुर्ग की मौत
- केरल में बैंक में फॉर्म भरते वक्त बिजली कर्मचारी की मौत
Source : News state beauro