कोरोना के मामले में भारत प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. एक दिन में अब एक लाख से ज़्यादा मामले आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्र से राज्यों तक हड़कंप मचा है. कोरोना के बढ़ते केस ने सात-आठ महीने का रिकॉर्ड टूट गया है. पहली बार देश में अब एक दिन में एक लाख से ज़्यादा मरीज मिल रहे हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब में हालात बहुत बिगड़ गए हैं. इन तीन राज्यों में केंद्र ने एक्सपर्ट्स की 50 टीमें भेजी हैं. इनमें 30 टीमें महाराष्ट्र में, 11 छत्तीसगढ़ में, 9 टीमें पंजाब गई हैं.
इसी मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस ब्रीफिंग में आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सबसे चिंताजनक स्थिति छत्तीसगढ़ की है. उन्होंने कहा कि इतना छोटा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में देश के कुल COVID मामलों का 6% और देश में कुल मौतों 3 प्रतिशत है. राजेश भूषण ने कहा की संक्रमण की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ की हालत बेहद चिंताजनक हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हमने राज्य सरकारों को आरटी-पीसीआर परीक्षणों को बढ़ाने का निर्देश दिया है. राजेश भूषण ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में टेस्ट महाराष्ट्र में कम हो रहा है. कुल परीक्षणों का केवल 60% पिछले सप्ताह महाराष्ट्र में आरटी-पीसीआर विधि के माध्यम से किया गया था. उन्होंने कहा कि हमने सब्भी राज्यों को इसे 70% या उससे ऊपर ले जाने का सुझाव दिया है.
ओडिशा में स्थिति अभी काबू में है, लेकिन दूसरी लहर तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में मामले बढ़ रहे हैं, उनके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. सभी सरकारी अस्पतालों को कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति के लिए कोविद बेड तैयार रखें।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पंजाब और छत्तीसगढ़ में मौत की संख्या सबसे ज्यादा चिंता का कारन है. देश के सभी सक्रिय मामलों में से 58% सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं. देश में हुए कुल मौत में से 34% महाराष्ट्र में हुई है. देश में कुल मौत में से 4% एक ही राज्य महाराष्ट्र से हो रहा है. महतराष्ट्रा से लगभग 58% केस आ रहें है. महाराष्ट्र में आरटीपीआर टेस्ट का अनुपात से 72% से 60% तक गिर चुका है. उन्होंने बताया कि ICMR की मदद से इसे और बढ़ाया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ में पोजिटिव रेट 16.71% है. पजांब से देश के 3% केस और 4.5% मृत्यु दर्ज हो रहा है. दक्षिन में कर्नाटक में चार गुना कोरोना के केस बढ़े हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि COVID के सबसे सक्रिय मामलों वाले शीर्ष 10 जिलों में से सात जिले महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में से एक हैं.
Source : News Nation Bureau