सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों के सचिवों से अपने निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो ऐसे लक्ष्यों को चिन्हित करें जिन्हें 2022 तक पूरा किया जा सके। खास कर उन 100 जिलों में विकास के कामों पर ध्यान दिया जाए जहां सबसे ज्यादा पिछड़ापन है। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया को भारत से उम्मीद है हमें उसके लिये भी मेहनत करनी होगी।
साल 2022 में भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह मनाएगा। सचिवों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सदी के प्रशासनिक तरीकों से बाहर निकल कर काम करें और आज की चुनौतियों को देखकर देश की उन्नति में अपना योगदान दें।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने सचिवों से कहा कि वो मानवजाति के उन लोगों के लिये काम करें जहां विकास की रोशनी नहीं पहुंची है और उन लोगों के जीवन में परिवर्तन लाएं।
उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की तरफ देख रही है और हमारे संस्थानों को हमेशा परिणाम के बारे में सोचना चाहिये।
और पढ़ें: Video: जीसैट-19 को GSLV मार्क-3 ने कक्षा में किया स्थापित, जानें 8 खास बातें
केंद्र की सत्ता में तीन साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वो अपने मंत्रालय से जुड़े कामकाज के बारे में जनता को बताएं। साथ ही सभी मंत्रालयों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। जिसमें मंत्रियों के काम-काज की समीक्षा की जाएगी।
और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने किया साफ, नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की अस्ताना में नहीं होगी मुलाकात
उन्होंने कहा कि एक खांचे में काम करने की मानसिकता से बाहर आना चाहिये। सरकार की उपलब्धि और सफलता इसलिये संभव हो पाई क्योंकि सभी अंगो ने मिलकर काम किया है। उन्होंने जनधन योजना और मिशन इंद्रधनुष का उदाहरण भी दिया।
स्वच्छ भारत अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण है जनता का सहयोग इसी के कारण ही प्रशासनिक परिवर्तन भी संभव हो पाया।
PM held an informal meeting with secretaries of ministries of govt,today.Rajnath Singh,Arun Jaitley,Sushma Swaraj&Nitin Gadkari were present pic.twitter.com/7ry9KNnBNG
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
Some of the best results in last 3 yrs achieved when entire Govt machinery worked in unison. Institutions must be made outcome-oriented: PM pic.twitter.com/Sz2t2NF7fN
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
World is looking at India differently today, and this is unique opportunity which should not be missed: PM Modi
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
जीएसटी के बारे में उन्होंने कहा कि इसके जुलाई से लागू होने पर देश में आर्थिक क्रांति आएगी जो देश के लिये ऐतिहासिक होगा। उन्होंने सचिवों से इस दिशा में जोश के साथ काम करने के लिये कहा।
पीएम ने ब्यूरोक्रैट्स को कहा दुनिया भारत की तरफ देख रही है और ये भारत के लिये अद्वितीय मौका है जिसे छोड़ा नहीं जा सकता है। हमें दुनिया की उम्मीदों के लिये काम करना होगा।
और पढ़ें: पीएम मोदी के बयान का चीन ने किया स्वागत, कहा-सीमा विवाद के बावजूद संबंधों में स्थिरता
इस मौके पर निदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी और वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद थे।
और पढ़ें: सुषमा की डोनल्ड ट्रंप को दो टूक, कहा- किसी लालच या दबाव में समझौते से नहीं जुड़े
Source : News Nation Bureau