'Corona का एक मामला सामने आया, 30 का तो पता ही नहीं चला'

मध्य प्रदेश 79 प्रतिशत सीरो उपस्थिति के साथ तालिका में सबसे आगे है, वहीं 44.4 प्रतिशत के साथ केरल में सीरो की सबसे कम मौजूदगी मिली.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona

चौथे सीरो सर्वेक्षण से हुआ खुलासा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जाने-माने एपिडेमोलॉजिस्ट (महामारी विशेषज्ञ) डॉक्टर चंद्रकांत लहरिया ने चौथे सीरो सर्वे के विश्लेषण में कहा है कि भारत में कोरोना (Corona) का अगर एक मामला दर्ज हुआ, तो 30 मामले ऐसे रहें जिनका पता ही नहीं चला या फिर दर्ज नहीं हो पाया. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि ऐसा जानबूझकर किया गया. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से किए गए चौथे सीरो सर्वे के नतीजों को हाल ही में साझा किया गया है. डॉक्टर लहरिया ने ट्विटर पर इस विश्लेषण को साझा किया है जिसमें दिखाया गया है कि भारत में हर मामले पर कितने ऐसे मामले थे जिनका पता ही नहीं चला. 

जहां ज्यादा मामले मिले वहां अच्छी रही रोकथाम
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा जानबूझकर किया गया, लेकिन यह रोग निगरानी प्रणाली के प्रदर्शन और मामलों से निपटने में राज्य के कदमों को दर्शाता है. लहरिया ने कहा, 'कई मामले बिना लक्षण वाले थे जिससे उनका पता नहीं चला. अगर सही से मरीजों के संपर्क का पता किया जाता तो बिना लक्षण वाले मामलों का भी पता चल सकता था. यह इस तथ्य से जाहिर होता है कि कुछ राज्यों ने दूसरों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है क्योंकि वे अन्य राज्यों की तुलना में अधिक मामले सामने ला पाए.'

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, राजधानी में बाढ़ का खतरा

सीरो सर्वेक्षण के परिणाम जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 70 जिलों में आईसीएमआर की तरफ से किए गए राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण के चौथे चरण के निष्कर्षों को साझा किया. मध्य प्रदेश 79 प्रतिशत सीरो उपस्थिति के साथ तालिका में सबसे आगे है, वहीं 44.4 प्रतिशत के साथ केरल में सीरो की सबसे कम मौजूदगी मिली. इसके बाद 50.3 प्रतिशत के साथ असम और 58 प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र का स्थान है.

यह भी पढ़ेंः Corona Vaccine की दोनों डोज भी काफी नहीं, कम हो रही एंटीबॉडी

यूपी में सबसे ज्यादा दर्ज नहीं हुए मामले
विश्लेषण के मुताबिक प्रयोगशाला में कोविड-19 के एक मामले की पुष्टि के अनुपात में 6 से 98 तक ऐसे मामले रहे जो दर्ज नहीं हो पाए. लहरिया के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में मामले दर्ज नहीं हो पाए. उत्तर प्रदेश में एक मामला दर्ज हुआ, तो 98 ऐसे मामले रहे जिनका पता नहीं चला, जबकि केरल में एक मामला दर्ज हुआ तो 6 मामलों का पता ही नहीं चल पाया. उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश ऐसा राज्य रहा जहां प्रत्येक मामले पर 83 मामले सामने नहीं आ पाए.

HIGHLIGHTS

  • 70 जिलों में राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण के परिणाम जारी
  • कोरोना के 6 से 98 तक मामले दर्ज नहीं हो सके
  • सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में सामने नहीं आए मामले
Uttar Pradesh corona-virus कोरोनावायरस corona उत्तर प्रदेश icmr आईसीएमआर Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Sero survey Detect पहचान सीरो सर्वेक्षण
Advertisment
Advertisment
Advertisment