प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवम्बर की शाम, देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी की घोषणा की। काले धन और भ्रष्टाचार पर बड़ा हमला करते हुए केंद्र सरकार ने आधी रात से ही 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोट के चलन पर रोक लगा दी। इसके साथ ही कई ऐसे साहसिक फ़ैसले भी किए गए जो अब तक के इतिहास में पहली बार हुआ था। लोग परेशान थे कि फ़ैसला तो हो गया अब पुराने पैसों का क्या ?
साथ ही एक और समस्या भी खड़ी हो गयी कि इतने सारे पुराने नोटों की जगह भरी कैसे जाएगी, लोग अपने रोज़मर्रा के ज़रूरत की चीज़ें कैसे ख़रीदेंगे ? तब से लेकर अब तक नक़दी की समस्या वैसी ही बनी है। लोग आज भी इस उम्मीद में घंटो कतार में खड़े हैं कि कुछ दिनों में हालात सुधर जायेंगे, साथ ही देश से काले धन की समस्या भी ख़त्म हो जायेगी।
हालात कितने बदले ये तो भविष्य में तय होगा, हां ये ज़रूर है कि साल 2016 का नाम इस फ़ैसले की वज़ह से इतिहास के पन्ने में ज़रूर दर्ज़ हो गया। आइए आपको बताते हैं कि 8 नवम्बर से अब तक कौन कौन सी महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई और किस तरह से घटनाक्रम में बदलाव आया है।
8 नवम्बर
# 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा हुई। बताया गया कि लोग सभी पुराने नोट को 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करा सकते हैं।
# 30 दिसंबर के बाद केवल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जाकर नोटों की बदली कर सकेंगे। 24 नवंबर तक सिर्फ 4 हजार रुपए बदले जाएंगे। 9 और 10 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा के बाद अगले दो दिन बैंक बंद रहे।
11 नवम्बर
# दो दिन की एटीएम बंदी के बाद फिर से एटीएम का परिचालन शुरु हुआ। बैंकों के बाहर दिखी लंबी लाइन। लोगों की परेशानी देखते हुए सरकार ने फैसला किया कि अस्पताल, पेट्रोल और सीएनजी पंप जैसी सार्वजनिक जगहों पर पुराने नोटों का लेन-देन जारी रहेगा।
12 नवम्बर
# विपक्षी दलों ने सरकार के फैसले को गलत बताते हुए फैसला वापस लेने की मांग की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।
13 नवम्बर
# आरबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा देशभर में नोट की कमी को पूरा करने के लिये टकसाल में प्रिंटिंग प्रेस लगातार काम कर रहे हैं। नोटों की कमी को पूरा करने के लिये प्रिंटिंग प्रेस पूरी क्षमता के साथ नोट छाप रहे हैं।
# पीएम ने रात में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। मीटिंग के दौरान पुराने 500-1000 के नोट स्वीकार करने की मियाद 14 से बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी गई है।
14 नवम्बर
# वित्त सचिव शक्तिकांत दास का ऐलान- निजी दवा दुकानों पर भी चलेंगे पुराने नोट, एटीएम से एक साथ 2,500 रुपये निकाले जा सकते हैं, एटीएम मशीन में बदलाव के लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया गया हैं, लगाए जाएंगे माइक्रो एटीएम।
# देशभर के सभी टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही सुगम रखने के सभी टोल प्लाजा टैक्स फ्री।
15 नवम्बर
# नोटबंदी के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाया। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार से नोटबंदी के फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की प्लाजा।
# वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि नोट बदलने वालों की उंगली में स्याही लगाई जाएगी। भारत सरकार ने नेपाल में भी पुराने नोटों को बदलने की सुविधा शुरू कर दी, नेपाल के राष्ट्रीय बैंक ने रिजर्व बैंक को चिट्ठी लिखकर इस मामले में नेपाल सरकार की मदद करने को कहा था, जिसके बाद आरबीआई ने नेपाल में भी नए नोट उपलब्ध करा दिए हैं।
# केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'नोटबंदी से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सबसे बड़ा घोटाला है।'
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा अपने पुराने नोट बदलवाने बैंक पहुंचीं। आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर हीरा बा ने अपने नोट बदलवाए।
# नोटबंदी पर सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार किया, साथ ही सरकार को कोर्ट ने हिदायत दी कि वो आम लोगों को हो रही परेशानियों का भी ख्याल रखें।
16 नवम्बर
# राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी एक बड़ा घोटाला साबित होगा। खबर आई कि नोटबंदी की वजह से जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों और देश भर में फैले नक्सलियों की कमर टूट गई है।
# नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल के साथ नेशनल कांफ्रेंस और आम आदमी पार्टी के साथ साथ एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया। ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपां।
# संसद का शीतकालीन सत्र का पहला दिन, दोनों सदनों में जोरदार हंगामा, हंगामा के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित।
# गूगल इंडिया ने अपने होम पेज पर Find an ATM near you का एक लिंक दिया। इस पर क्लिक करने पर गूगल सर्च इंजन आपको आपके आसपास के कई एटीएम की लोकेशन बता देगा।
# नोटबंदी पर बयान देते हुए मायावती ने कहा बिना तैयारी के नोटबंदी करना आर्थिक इमरजेंसी जैसा। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर-मुसोलोनी से की ।
# IT ने कहा, एक दिन में पोस्ट ऑफिस और बैंक 50,000 से अधिक की रकम जमा न करें।
# देश में कैश क्राइसिस के बीच बीजेपी के पूर्व मंत्री और खनन किंग जी. जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी मामले पर विवाद शुरु हो गया। शादी का खर्च 500 करोड़ बताया गया था।
# नोटबंदी पर पीएम मोदी को नीतीश का मिला साथ, शरद यादव ने किया विरोध।
17 नवम्बर
# सरकार ने शादी वाले परिवारों को ढाई लाख़ रुपये तक निकालने की छूट दी। वहीं खेतों में बुआई के समय को देखते हुए किसानों को भी सरकार ने राहत देते हुए एक हफ्ते में 25 हजार रुपये तक निकालने की इजाज़त दी।
# वित्त सचिव ने बयान जारी करते हुए कहा बैंकों और डाकघरों में कैश बदलने की सीमा 4,500 हज़ार से कम करके दो हज़ार कर दी गई।
# सरकार ने एटीएम से रोजाना निकाले जाने वाले रकम की मात्रा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी।
# वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ किया कि सरकार 1,000 रुपये का नया नोट बाजार में नहीं लाएगी।
# पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक की जिसमें देशभर में नोटबंदी के बाद उपजी परिस्थिति का जायजा लिया। साथ ही एटीएम और बैंकों में पैसे की उपलब्धता और कमी को दूर करने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली।
# स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पेट्रोल पंप कंपनियों से करार किया। इसके तहत ग्राहक देशभर के चुनिंदा 2,500 पेट्रोल पंप से 2,000 नकद ले सकते हैं।
18 नवम्बर
# नोटबंदी के बाद पेटीएम के ऑफलाइन ट्रांजैक्शन में भारी इजाफा देखने को मिला। वित्तीय सचिव का बयान सरकार ने ‘ग्रुप C’ के सभी कर्मचारियों को 10,000 रुपये एडवांस सैलरी कैश के रूप में देने का फैसला किया।
# महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख की गाड़ी से 91 लाख रुपये कैश बरामद, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा।
# न्यूज़ नेशन के साथ खास बातचीत में चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार सर्कस में मसखरी करने वाले जोकर से ज्यादा कलाबाजी दिखाने की कोशिश कर रही है। यही नहीं, चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'अबकी बार, लंबी कतार'!
19 नवम्बर
# सीनियर सिटीजन को बैंकों में नोट बदलने की अलग से सुविधा दी गई, आम लोग अपने-अपने बैंक में ही कर पाएंगे ट्रांजेक्शन।
# नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को मिला समाजसेवी अन्ना हज़ारे का समर्थन, कहा लोगों को मिलेगा फ़ायदा।
# पाकिस्तानी मूल के मशूहर लेखक तारिक फतेह ने नोटबंदी की तारीफ करते हुए कहा, 'नोटबंदी से पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम की कमर टूट गई है।
20 नवम्बर
# शादी में शामिल होने हरियाणा के भिवानी पहुंचे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा कि मैं नोटबंदी के फैसले से प्रभावित नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से प्रभावित नहीं हूं क्योंकि मेरे पैसे बैंक में सुरक्षित हैं।
21 नवम्बर
# रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने की घोषणा एक करोड़ तक के घर, कार, ज़मीन और अन्य कर्ज़ों की अदायगी के लिए 60 दिनों का अतिरिक्त वक़्त दिया।
22 नवम्बर
# बाजार में जारी 2000 रूपये के नोट पर अंकों के लिए देवनागिरी लिपि के प्रयोग करने को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है। इस पर सुनवाई के दौरान मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि देवनागरी लिपि का प्रयोग किस नियम और अधिकार के तहत किया गया है।
# पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के फैसले का विरोध में बंगाल समेत पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार और कई राज्यों में रैलियां करने का किया ऐलान।
# आरबीआई ने शादी में हो रहे खर्च की जानकारी देने के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की, जिसके तहत 2.5 लाख रुपये निकालने के लिए शादी का कार्ड, मैरिज हॉल और कैटरिंग सेवा के लिए किए गए एडवांस पेमेंट के बिल की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया।
# आरबीआई ने रबी फसलों की बुआई और खेती से जुड़े अन्य कामों के लिए ग्रामीण बैंको को किसानों को कृषि लोन देने के लिए एडवाइजरी जारी की।
23 नवम्बर
# वित्तीय सचिव शक्तिकांत दास ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए डेबिट कार्ड और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर सर्विस चार्ज हटाने का ऐलान किया।
# पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) शिवशंकर मेनन ने कहा है कि नोटबंदी से आतंकियों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
# सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से नोटबंदी मामले में पूछा हाल-चाल, कहा किसानों को लेकर क्या कदम उठाए गए?
24 नवम्बर
# बिग बाजार ने घोषणा करते हुए कहा कि उनके स्टोर से भी डेबिट कार्ड के ज़रिये 2000 हजार रुपये का कैश पाया जा सकता है।
# नोटबंदी के बाद जनधन खाते में जमा हुए 21,000 करोड़, टॉप पर पश्चिम बंगाल ।
# बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी के फैसले को बताया गलत, कहा मूर्खों की हवा-हवाई दुनिया में रहना बंद करो।
# पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में सरकार के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला बदइंतज़ामी का स्मारकर बन गया है।
25 नवम्बर
# नोटों की अदला बदली बंद कर दी गई और नए निर्देश के मुताबिक सिर्फ बैंक में 500 और 1000 रूपये जमा करने के आदेश जारी किया गया।
# नेपाल सरकार ने भारत के 500 और 2000 रुपये के नोट को 'अवैध और अनाधिकृत' बताते हुए इस्तेमाल पर रोक लगा दी।
# नए नोट को लेकर आरबीआई प्रवक्ता ने कहा 'ऐसा लगता है कि जल्दबाजी के कारण वे नोट भी जारी हो गए हैं, जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं।
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गयी। बैठक में बेनामी संपत्ति पर टैक्स के नए नियमों को लेकर चर्चा की गयी है।
# सरकार बैंक में बेनामी संपत्ति जमा कराने वालों के खिलाफ 60 फीसदी आयकर लगाने से जुड़े कानून में संशोधन करने का मन बना रही थी।
# बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने बीजेपी पर नोटबंदी से पहले बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच करने की मांग की।
26 नवम्बर
# बिग बाजार के बाद अब लोग वी मार्ट रिटेल स्टोर से भी एटीएम की मदद से 2,000 रुपये निकाल सकेंगे।
# पूर्व आरएसएस विचारक के. एन गोविंदाचार्य ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर को चिट्ठी लिखकर नोटबंदी की वजह जिन लोगों की मौत हुई उन्हें मुआवजा दिलाए जाने का आग्रह किया।
# नोटबंदी पर मोदी ऐप के सर्वे में 91 फीसदी लोगों ने कहा, असुविधा से ऐतराज नहीं, मोदी ने मोदी एप पर लोगों को अपनी राय देने को कहा था।
27 नवम्बर
# नोटबंदी पर नीतीश की पार्टी ने दिया प्रधानमंत्री को समर्थन, 'भारत बंद' में नहीं शामिल होगा जदयू।
# पीएम ने रेडियो पर की ‘मन की बात’ कहा, नोटबंदी के बाद लोग टैक्स जमा कराने में लगे।
# नोटबंदी की मदद से देश के भीतर मौजूद काले धन को खत्म करने की रणनीति को लागू करने के बाद सरकार ने विदेश में जमा काले धन को वापस लाने की तैयारी शुरू की।
# गोवा ने नए साल की शुरुआत से देश का पहला कैशलेस स्टेट बनने की घोषणा की।
# पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वह बतौर वित्त मंत्री प्रधानमंत्री को कभी भी नोटबंदी करने की सलाह नहीं देते। अगर प्रधानमंत्री उनकी सलाह के बावजूद नोटबंदी का फैसला लेते तो वह विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे देते।
28 नवम्बर
# नोटबंदी के खिलाफ देश भर में विपक्ष का बंद, विपक्षी पार्टियां राज्यों में सरकार के खिलाफ कर रही विरोध।
# नागपुर में कांग्रेस के 'जन आक्रोश दिवस' के खिलाफ बीजेपी का 'जन आभार दिवस' शुरू।
# जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा ने नोटबंदी के फैसले को बताया साहसिक कदम, पीएम को दी बधाई।
# आरबीआई ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा नकदी मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने कि योजना शुरू की।
# आरबीआई ने लोगों को और राहत देते हुए बैंकों और एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया।
# बैंकों से एक हफ्ते में 24,000 रुपये और एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकाले जा सकते।
29 नवम्बर
# बैंक में 500 और 1000 रु के पुराने नोटों के बजाय नए नोटों में रकम जमा कराने पर रकम निकालने की लिमिट बढ़ा दी गई।
# नोटबंदी के बाद से देश भर के बैंकों में जमा हुई अघोषित आय पर टैक्स वसूलने के लिये मौजूदा आयकर अधिनियम में संशोधन के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में इनकम टैक्स संशोधन विधेयक पेश किया।
30 नवम्बर
# संशोधित आयकर बिल लोकसभा में पास किया गया।
# बीमा नियामक संस्था इरडा (भारतीय बीमा नियामक) ने साफ किया कि बीमा प्रीमियम के तौर पर 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट नहीं लिए जाएंगे।
# नियामक ने केवल प्रीमियम के भुगतान की अवधि को 30 दिनों तक बढ़ाने का आदेश दिया है।
# अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीत चुके अमर्त्य सेन ने कहा है कि नोटबंदी एक तानाशाही भरा रवैया है।
# आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी के बाद एक महीने में आरबीआई पर 1050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा है।
1 दिसम्बर
# नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की सभी पार्टियों में एकजुटता लाने के मकसद से ममता बनर्जी ने बिहार की राजधानी पटना में रैली की। रैली के दौरान ममता बनर्जी ने इशारों इशारों में नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया और उन्हें गद्दार तक करार दे दिया।
# अकाउंट में सैलरी आने के बाद नौकरीपेशा लोगों को पैसे निकालने के लिए ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों के साथ मिलकर कई तैयारियां की।
# लोकसभा में हंगामे के बीच संशोधित आयकर बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। नोटबंदी के बाद से एकजुट 16 विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से शिकायत दर्ज कराई।
2 दिसम्बर
# सरकार ने 500 रुपये के पुराने नोटों को पेट्रोल पंप और हवाई टिकट को बुक कराने की सीमा को 15 दिसंबर से घटा कर 2 दिसंबर कर दिया।
# नोटिस के अनुसार 2 दिसंबर की रात से 500 रुपये के पुराने नोट से पेट्रोल, डीजल व गैस आदि नहीं लिया जा सकेगा। ना ही इसका इस्तेमाल हवाई टिकट खरीदने में किया जा सकेगा।
# नोटबंदी के बाद कैशलेस इकनॉमी की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार जल्द ही आधार कार्ड को सभी त
Source : News Nation Bureau