किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने बड़ा खुलासा किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि हमें कई इंटेलीजेंस इनपुट मिले हैं कि इस ट्रैक्टर रैली को डिस्टर्ब करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मार्च में गड़बड़ी फैलाने के लिए 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्तान से बने हैं.
दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि वह किसानों की ट्रैक्टर रैली अपने सुरक्षा बंदोबस्त के बीच निकालने में सहयोग करेंगे, परन्तु यह अंदेशा भी साफ तौर पर जताया कि रैली में गड़बड़ी पैदा की जा सकती है. कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने लगातार इनपुट आ रहे हैं कि आतंकी और देश विरोधी ताकते रैली की आड़ में बड़ी गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं. देश विरोधी ताकतें पूरी कोशिश में है कि रैली में शामिल लोगों को भड़काया जाए ताकि 26 जनवरी समारोह और कानून व्यवस्था मैं खलल पैदा हो.
दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि पिछली 13 तारीख से लेकर 24 तारीख के बीच आकलन किए गए सोशल मीडिया के एक सर्वे है जिससे पता चलता है कि इस बीच 308 टि्वटर हैंडल पाकिस्तान से चलाए जा रहे हैं जिन पर आपत्तिजनक कंटेंट दिया जा रहा है किसान रैली से संबंधित. पुलिस के लिए दोहरी चुनौती है की सबसे पहले राष्ट्रीय महापर्व को हर साल की भांति संपन्न करवाना है और उसके बाद ट्रैक्टर रैली से जुड़े सुरक्षा बंदोबस्त के लिए तैनात होना है.
Source : News Nation Bureau