त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर फंसे 31 रोहिंग्या को BSF ने किया गिरफ्तार

बीएसएफ कुछ दिनों से इन रोहिंग्या मुसलमानों को मानवीय आधार पर खाद्य सामग्री मुहैया करा रहा है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 6 पुरुष, 9 महिलाएं और 16 बच्चे शामिल हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर फंसे 31 रोहिंग्या को BSF ने किया गिरफ्तार

रोहिंग्या शरणार्थी (सांकेतिक फोटो)

Advertisment

भारत-बांग्लादेश सीमा के पास त्रिपुरा के सीमांत इलाके में पिछले 4 दिनों से फंसे 31 रोहिंग्याओं को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. बीएसएफ कुछ दिनों से इन रोहिंग्या मुसलमानों को मानवीय आधार पर खाद्य सामग्री मुहैया करा रहा है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 6 पुरुष, 9 महिलाएं और 16 बच्चे शामिल हैं.

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अजय दास ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद यहां 31 लोग अब न्यायिक हिरासत में होंगे. दास ने कहा, 'हमने पासपोर्ट अधिनियम के तहत उनके विरुद्ध एक मामला दर्ज करवाया है, बच्चे समेत उन्हें बालगृह में रखा जाएगा.'

त्रिपुरा सीमा पर फंसे रोहिंग्या शरणार्थियों पर सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'सरकार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर जीरो लाइन के पास 31 लोगों की मौजूदगी के बारे जानकारी है जो म्यांमार के रखाइन प्रांत के हैं.'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनके कागजात और दावों की जांच पड़ताल की जा रही है और सीमा पर तैनात जवानों द्वारा आवश्यक भोजन, सामान और रहने का जगह उन्हें दिया जा रहा है.

कुमार ने कहा, 'कुछ लोगों को बांग्लादेश की तरफ भेजे जाने वाले मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी सरकार को है. इस तरह की गतिविधि में सरकार शामिल नहीं है. हम अपने पड़ोसी के साथ परस्पर बातचीत के जरिये ऐसे मामलों पर काम करेंगे.'

गिरफ्तार किए गए रोहिंग्या मुसलमानों को अगरतला के अमताली पुलिस स्टेशन में सौंपा गया है. इससे पहले बीएसएफ के उप महानिरीक्षक ब्रजेश कुमार ने कहा था कि 31 रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर बीएसएफ के सेक्टर कमांडर्स और बीजीबी (बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश) के बीच एक बैठक होगी. इस बीच सोमवार रात त्रिपुरा-असम सीमा पर 30 और रोहिंग्याओं को हिरासत में लिया गया.

और पढ़ें : रूस में विमान हाईजैक की आशंका, आपातकालीन लैंडिंग, विमान के अंदर एक संदिग्ध होने की खबर

कुमार ने कहा था कि इसे लेकर बीएसएफ और बीजीबी के नोडल अधिकारियों के बीच दो बैठकें हो चुकी है, लेकिन मामला अभी तक सुलझा नहीं है. लेकिन बांग्लादेश ने रोहिंग्याओं को वापस लेने से मना कर दिया था. उनके अनुसार, रोहिंग्या मुसलमान अगरतला से 20 किलोमीटर दूर रायेरमुरा में भारत-बांग्लादेश के बाड़ (फेंसिंग) के पीछे रह रहे हैं.

वहीं बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, बीजीबी कमांडिंग ऑफिसर ने आरोप लगाया था कि बीएसएफ जवान रोहिंग्याओं को बांग्लादेश की क्षेत्र में धकेल रहे हैं. बीएसएफ ने हालांकि बयान जारी कर शनिवार को ही बीजीबी के इस दावे का कड़ाई से खंडन किया था.

और पढ़ें : EVM मामला: चुनाव आयोग ने सैयद शुजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस से FIR दर्ज करने को कहा

बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि बीते एक साल में नौकरी और स्थायी कामों की तलाश में बांग्लादेश के रास्ते त्रिपुरा और कुछ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में 62 रोहिंग्या मुसलमान आए थे. हालांकि इन्हें कानूनी और सुरक्षा औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद वापस भेज दिया गया था.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Source : News Nation Bureau

Border Security Force BSF Rohingyas Tripura त्रिपुरा Rohingya Muslims रोहिंग्या मुसलमान Bangladesh Border बांग्लादेश सीमा
Advertisment
Advertisment
Advertisment