घरेलू विमानन सेवा का दूसरा दिन: 325 उड़ानें रवाना हुईं, कई रद्द

देश भर में घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश में भी मंगलवार को घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो गया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
flights

घरेलू विमानन सेवा का दूसरा दिन: 325 उड़ानें रवाना हुईं, कई रद्द( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश भर में घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश में भी मंगलवार को घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो गया. इस दौरान शाम पांच बजे तक देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों से 325 उड़ानें रवाना हुयीं जबकि 283 उड़ान अपने गंतव्यों तक पहुंची. हालांकि कई उड़ानें रद्द भी हुयीं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अब, पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में यात्री सेवाएं शुरु हो गयी हैं. मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद जैसे कई हवाई अड्डों पर उनकी क्षमता से काफी उड़ानों का संचालन हुआ. सोमवार की ही तरह मंगलवार को भी कई यात्रियों को हवाई अड्डों पर पहुंचने के बाद पता लगा कि उनकी उड़ानें रद्द हो गयी हैं. ऐसे कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जतायी.

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा, घरेलू नागरिक उड्डयन आपरेशन का सुचारू संचालन. हमारे हवाई अड्डों से दूसरे दिन 26 मई को शाम पांच बजे तक 325 उड़ानें रवाना हुयीं और 283 उड़ानें पहुंची जिनमें 41,673 यात्रियों ने यात्रा की. उन्होंने कहा,आधी रात को पूरा विवरण आने के बाद दिन भर की अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को चेन्नई हवाई अड्डा से 20 उड़ानें रवाना होंगी और इतनी ही संख्या में उड़ानें वहां आएंगी. हालांकि पुरी ने रविवार को कहा था कि वहां आने वाली 25 उड़ानों का संचालन हो सकता है जबकि रवाना होने वाली उड़ानों के संबंध में कोई सीमा नहीं है.

आंध्र प्रदेश में विमानन सेवा की शुरुआत मंगलवार को हुयी और अधिकारियों ने कहा कि विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम हवाईअड्डों से दिन भर में आठ-आठ उड़ानों का संचालन होगा. अधिकारियों ने बताया कि देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मंगलवार को 277 उड़ानों का संचालन होगा. उन्होंने बताया कि दिन में करीब 25 उड़ानें रद्द की गयीं. देश के दूसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे मुंबई पर सोमवार को सिर्फ 47 उड़ानों का संचालन हुआ और मंगलवार को 41 उड़ानें का संचालन हुआ. मुम्बई हवाई अड्डे पर मंगलवार को 22 उड़ानें रवाना हुयीं जबकि 19 उड़ानें आयीं. तीन उड़ानों को रद्द कर दिया गया.

 मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने 25 मई से घरेलू यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए रविवार को कहा था कि वह कुल 50 उड़ानों का संचालन करेगी. अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की रांची जाने वाली उड़ान सुबह 6.30 बजे रवाना होने वाली पहली उड़ान थी. आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम की सदस्य आरती चड्ढा ने मंगलवार को अपनी मां के लिए इंडिगो की मुंबई-चंडीगढ़ उड़ान में एक सीट बुक की थी. उनकी मां लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से मुंबई में फंसी हुई थीं. इस उड़ान को रद्द कर दिया गया और जब चड्ढा ने ट्विटर पर इंडिगो से इसके बारे में पूछा, तो कंपनी ने जवाब दिया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण उड़ान "प्रभावित" हुयी है.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, "क्या हम मुंबई से उड़ान भरने वाली 25 उड़ानों की सूची प्राप्त कर सकते हैं? एयरलाइंस टिकट बुक कर रही हैं, लेकिन उड़ान रद्द होने का संदेश नहीं भेज रही हैं, आखिरी समय में रद्द कर रही हैं, पैसे काट रही हैं." मंगलवार को इंडिगो ने कहा कि सोमवार शाम की चेन्नई-कोयम्बटूर उड़ान के यात्रियों में से एक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है. विमानन कंपनी ने कहा कि वह यात्री दस्ताने, मास्क सहित सभी एहतियाती उपायों के साथ बैठा था. उसे कोयम्बटूर में एक अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है.

विमानन कंपनी ने कहा कि उड़ान के चालक दल के सदस्यों को 14 दिनों के लिए घर में पृथक रहने को कहा गया है और हम सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य यात्रियों को भी इसकी सूचना दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल में घरेलू उड़ानों का संचालन बृहस्पतिवार से शुरू होगा. केंद्र सरकार ने रविवार को घोषणा की थी कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोई घरेलू उड़ान नहीं जाएगी जबकि मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद हवाईअड्डों से कम उड़ानों का संचालन होगा. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए घरेलू उड़ानों के सोमवार से शुरु होने के प्रति अनिच्छा जतायी थी.

अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु से 79 यात्रियों को लेकर पहला विमान सुबह छह बजकर 55 मिनट पर विजयवाड़ा पहुंचा. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट की यह उड़ान वापसी में 68 यात्रियों को लेकर रवाना हुई. विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर पहली उड़ान बेंगलुरु से सुबह सात बजे पहुंची. उन्होंने कहा,विजयवाड़ा में चार उड़ान इंडिगो के, दो-दो स्पाइसजेट और एअर इंडिया के हैं.

अधिकारियों ने कहा कि विशाखापत्तनम हवाईअड्डे से बुधवार को आठ उड़ानों का संचालन निर्धारित है. कोविड-19 महामारी के कारण करीब दो महीनों तक बंद रहने के बाद भारत में सोमवार से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हुआ और पहले दिन 428 उड़ानों से 30,550 यात्रियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाया गया. हालांकि करीब 630 उड़ानें रद्द भी हुईं.

Source : Bhasha

Air India Domestic Flights Flights Starts
Advertisment
Advertisment
Advertisment