Advertisment

उत्तर प्रदेश में 32,993 नए संक्रमित, 265 ने तोड़ा दम

यूपी में बीते 24 घंटे में 265 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही 32,993 नए संक्रमितों के मिलने के बीच में 30,398 लोग इसके संक्रमण से निजात पाए हैं.

author-image
Ritika Shree
New Update
UTTAR PRADESH CORONA CASES

Uttar Pradesh corona cases( Photo Credit : आइएएनएस)

Advertisment

कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी पकड़ रही है. यूपी में बीते 24 घंटे में 265 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही 32,993 नए संक्रमितों के मिलने के बीच में 30,398 लोग इसके संक्रमण से निजात पाए हैं. हलांकि लखनऊ की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. यहां 24 घंटे के दौरान 4,437 नए केस मिले हैं. राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग इसके संक्रमण से उबरे भी हैं. प्रदेश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या 3,06,458 है. इनमें से भी दो लाख 52,598 लोग होम आइसोलेशन में हैं. बाकी का सरकारी तथा निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है. गत एक दिन में कुल 1,84,144 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 4,01,41,354 सैम्पल की जांच की गई है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश 4 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला प्रथम राज्य बन गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 32,993 नए मामले आए हैं तथा 30,398 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. इस प्रकार अब तक कुल 8,34,961 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में 3,06,458 कोरोना के एक्टिव मामले में से 2,52,598 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं.

प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरंतर चल रही है. संक्रमण को रोकने के लिए जो उपाय किये जा रहे हैं उनमें से सर्विलांस, कान्टैज्क्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन और वैक्सीनेशन आदि हैं. प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,35,227 क्षेत्रों में 5,73,620 टीम दिवस के माध्यम से 3,35,50,687 घरों के 16,19,58,407 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में 265 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा 39 लोगों ने लखनऊ में दम तोड़ दिया है. यहां अब तक कुल 1713 लोगों की जान कोरोना ले चुका है. अब भी लखनऊ में 49,064 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

वहीं लखनऊ में 39, प्रयागराज में 13, कानपुर में 15, वाराणसी में 13, मेरठ में एक, गौतमबुद्ध नगर में 12, गाजियाबाद में 15, बरेली में दो, झांसी में आठ, मुरादाबाद में चार, आगरा में चार, सहारनपुर में एक, बलिया में छह, जौनपुर में चार, बाराबंकी में दो, शाहजहांपुर में चार, आजमगढ़ में तीन, इटावा में तीन, हरदोई में तीन, गोंडा में 6, सीतापुर में 4, कुशीनगर में 9, बस्ती में 5, जालौन में चार, एटा में चार लोगों की मौत हो गई. इसी तरह अन्य जिलों में कहीं दो तो कहीं चार लोगों की मौत हुई है. इसी तरह प्रयागराज में 1521 कानपुर नगर में 2320, वाराणसी में 1752, मेरठ में 1251, गोरखपुर में 852, गौतम बुद्ध नगर में 971, गाजियाबाद में 1068 ,बरेली में 1427, झांसी में 772, मुरादाबाद में 622 ,आगरा में 438, मुजफ्फरनगर में 321, सहारनपुर में 468, लखीमपुर खीरी में 745, बलिया में 397, जौनपुर में 414, गाजीपुर में 995, मथुरा में 521, अयोध्या में 311, आजमगढ़ में 546, सोनभद्र में 489, उन्नाव में 306, ललितपुर में 322, कुशीनगर में 561, अमरोहा में 405 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या 3,06,458 है
  • पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,993 नए मामले सामने आए हैं

Source : IANS

Uttar Pradesh Uttar Pradesh Government covid19 Medical emergency second wave increasing cases sensitive situation
Advertisment
Advertisment