आज से प्रगति मैदान में लगने वाले 36 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उद्घाटन किया। 27 से अधिक देशों की भागीदारी वाले इस व्यापार मेले की थीम 'डिजिटल इंडिया' पर निर्धारित है।
आपको बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी यह व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक है। इसमें 7,000 से अधिक प्रतिभागी हैं। इसमें साउथ कोरिया भागीदारी कर रहा है, वहीं बेलारूस को मुख्य तौर पर केंद्रित किया गया है। राज्यों में मध्य प्रदेश और झारखंड की मुख्य भागीदारी है और हरियाणा को इसमें काफी फोकस किया गया है।
सोमवार से शुक्रवार तक यह टिकट का मूल्य 60 रुपये होगा, वहीं शनिवार और रविवार को यह टिकट 120 रुपये में दी जाएंगी। बिजनेस डे 14 से 18 नवंबर को इन टिकटों का मल्य 500 रुपये होगा।
भाग लेने वाले देश:
आस्ट्रलिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, चीन, जर्मनी, हांग कांग, इरान, कुवैत, कजाकिस्तान, म्यांमार, नीदरलैंड, ओमान, श्री लंका, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, सिंगापुर, तिब्बत, तर्की, थाइलैंड, यूएई और यूके।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले इस मेले के लिए मैट्रो के सभी बड़े स्टेशनों पर टिकटें उपलब्ध हैं।
Source : News Nation Bureau