कोरोना के मामलों में फिर तेजी आई है. मंगलवार को देश में करीब 25 हजार नए केस सामने आए थे लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 37 हजार के पार चला गया. कोरोना के कारण होने वाली मौत में भी अचानक तेजी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 648 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4 लाख 35 हजार 758 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.
अफगानिस्तान से लौटे 16 लोग पॉजिटिव
अफगानिस्तान से आए 78 लोगों में से 16 लोग पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है, जिन 3 लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब लिया हुआ था वो भी पॉजिटिव हैं. सबसे पहले बाहर निकले गुरुदास, धर्मेंद्र सिंह के संपर्क में भी कई मीडिया कर्मी आए थे. मालूम हो कि मंगलवार को AI 1956 दुशान्बे से दिल्ली की ओर 78 यात्रियों को लेकर लौटा था. जिसमें 25 भारतीय नागरिक भी शामिल थे. इन लोगों को भारतीय वायु सेना के विमान में काबुल से लोगों को निकाला गया था.
यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान से आए 78 लोगों में से 16 लोग कोविड पॉजिटिव, गुरु ग्रंथ साहिब लाने वाले 3 लोग भी शामिल
देशभर के कुल नए कोरोना मामलों का 87.1 फीसदी हिस्सा सिर्फ 5 राज्यों से है, जिसमें से अकेले केरल में 64.63 फीसदी नए केस दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्यों की बात करें तो केरल में 24,296 कोरोना मामले, महाराष्ट्र में 4,355, तमिलनाडु में 1,585, कर्नाटक में 1,259 और आंध्र प्रदेश में 1,248 मामले सामने आए हैं.
तीन महीने में पहली बार इतने केस
केरल में 26 मई के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है. 26 मई को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नए मामले सामने आए थे. केरल के आंकड़ों को देखें तो राज्य में 29 मई के बाद 27 जुलाई को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20 हजार से अधिक रही थी जब 22,129 नए मामले सामने आए थे.