केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2016 से 2018 के दौरान सीमापार घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं और इनमें 126 घुसपैठी मारे गए. लोकसभा में निशिकांत दुबे के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने यह भी कहा कि घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के दौरान इन तीन वर्षों में 27 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 49 जवान घायल हो गए.
यह भी पढ़ें - अगर आपके पास कार या बाइक है तो यह खबर आपके लिए ही है, इन नियमों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव
उन्होंने कहा कि साल 2016 में सीमापार घुसपैठ की 1119, साल 2017 में 136 और साल 2018 में 143 घटनाएं हुईं. रेड्डी ने कहा कि घुसपैठ को विफल करने के दौरान चार घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया गया.
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दी जानकारी
- लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान दी जानकारी
- घुसपैठ में आई कमी