अपनी मांग को लेकर उप-राज्यपाल के दफ्तर में अनशन पर बैठ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों से चार राज्यों के सीएम मुलाकात करेंगे।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की इजाजत नहीं दी है। इस बात की जानकारी आप नेता राघव चड्ढा ने दी।
मुलाकात में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन, आंध्र पदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं।
बता दें कि केजरीवाल और उनके तीन मंत्रियों का उपराज्यपाल के कार्यालय पर धरने का आज छठा दिन है। गौरतलब है कि केजरीवाल उपराज्यपाल से आईएएस अधिकारियों को 'हड़ताल' खत्म करने का आदेश देने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः धरने पर बैठे केजरीवाल से मिलने पहुंची सीएम ममता बनर्जी को नहीं मिली इजाजत
अनशन पर बैठे मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर आम आदमी पार्टी से निकाले गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने निशाना साधा है। मिश्रा ने अनशन को समर्थन दे रहे दूसरे दलों के नेताओं पर भी हमला बोला है।
कपिन ने सत्येंद्र जैन के बढ़े वजन को लेकर सोशली मीडिया ट्विटर पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'सत्येंद्र जैन भूख हड़ताल में भी घोटाला कर बैठा, चार दिन की भूख हड़ताल के बाद डेढ़ किलो वजन बढ़ चुका है। केजरीवाल की छाया, सत्येंद्र की माया'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau