मेघालय में 4.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दोनों एक बस में सफर कर रहे थे और बस को जब्त कर लिया गया क्योंकि उसमें विदेशी ब्रांड की सिगरेट भी अवैध रूप से ले जायी जा रही थी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
मेघालय में 4.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार
Advertisment

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में मणिपुर की एक महिला और एक किशोर को चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. पुलिस ने बताया कि दोनों एक बस में सफर कर रहे थे और बस को जब्त कर लिया गया क्योंकि उसमें विदेशी ब्रांड की सिगरेट भी अवैध रूप से ले जायी जा रही थी.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) ने मणिपुर से शिलांग आ रही यात्री बस को रविवार को मावरिनक्नेंग गांव के पास रोका. जिला पुलिस अधीक्षक सी ए लिंग्वा ने संवाददाताओं को बताया कि मादक पदार्थ का वजन करीब 930 ग्राम था जिसे महिला ने तीन बैग में साबून के 80 डिब्बों में रखा था. 

गिरफ्तार महिला के साथ रहे किशोर को एक बालगृह भेज दिया गया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Heroine seized 2 arrested in Meghalaya
Advertisment
Advertisment
Advertisment