गुजरात (Gujarat) के बोटाद जिले के रोजिड गांव में संदिग्ध जहरीली शराब (Spurious Liquor) पीने से कम से कम 7 व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बोटाद और भावनगर के अस्पतालों में भर्ती लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है. शराब बेचने वाले और बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस पूरे जहरीली शराब कांड मामले की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका में 8.5 करोड़ लोगों को जारी की गई हीट एडवाइजरी
बरवाला तालुका के रोजिड गांव में रविवार रात संदिग्ध शराब पीने से अब तक 7 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. सात अन्य को बोटाद शहर और पड़ोसी भावनगर जिले के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बोटाद शहर के सिविल अस्पताल के बाहर पुलिस महानिरीक्षक (भावनगर रेंज) अशोक कुमार यादव ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बोटाद पहुंची है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है और नकली शराब बेचने वाले बूटलेगर्स को जल्द ही पकड़ा जाएगा. इस बीच इलाज करा रही पीड़िता की पत्नी ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात रोजिड गांव में शराब पीने के कुछ घंटे बाद ही उसके पति की हालत बिगड़ने लगी. अस्पताल में भर्ती हिम्मतभाई ने दावा किया कि रविवार की रात एक बूटलेगर से खरीदी गई शराब का सेवन करने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गए.